बांदा में महिला जज ने सीजेआई को पत्र लिख मांगी इच्छामृत्य्

बांदा में महिला जज ने सीजेआई को पत्र लिख मांगी इच्छामृत्य्

बांदा। यूपी के बांदा में तैनात सिविल जज अर्पिता साहू ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। आरोप है कि बाराबंकी में तैनाती के दौरान जिला जज द्वारा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना मिली थी। रात में मिलने को कहने से तंग आकर लगातार शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर सिविल जज ने चिट्ठी लिखकर अपनी जिंदगी खत्म करने की अनुमति मांगी। जज साहू ने पत्र में लिखा कि मैंने 2022 में मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद हाईकोर्ट से शिकायत की। आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।