देव दिवाली पर 21 लाख दीयों से जगमगाई शिव की नगरी काशी

देव दिवाली पर 21 लाख दीयों से जगमगाई शिव की नगरी काशी

 काशी। सोमवार को देव दीपावली पर शिव की नगरी काशी में 21 लाख दीए जलाए गए। इसके साथ ही गंगा के 80 घाट पर भव्य आरती हुई। पर्व के लिए लाइटिंग और 3डी लेजर शो का आयोजन किया गया। 12 टन फूलों का उपयोग भी किया गया है। आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर से करीब 10 लाख लोग पहुंचे। इसके अलावा 70 देशों के राजदूत और 150 से ज्यादा विदेशी डेलीगेट्स भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। आयोजन की खास बात यह है कि 11 हजार दीयों से अयोध्या के राम मंदिर की आकृति को उकेरा गया।

अतुल्य काशी, अविनाशी काशी, आधुनिक काशी, अलौकिक काशी, अद्वितीय काशी, अनुपम काशी। - अवंतिका पांडेय (@iAvantikaPandey)