US से नफरत करने वाले देशों की मदद कर देंगे बंद : निक्की

US से नफरत करने वाले देशों की मदद कर देंगे बंद : निक्की

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने संकल्प लिया है कि सत्ता में आने पर वह अमेरिका से नफरत करने वाले देशों को मिलने वाली आर्थिक सहायता को पूरी तरह से बंद कर देंगी। पाकिस्तान, चीन, इराक और अन्य देशों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को रकम नहीं दे सकता। दक्षिण कैरोलिना की दो बार की गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत रही चुकीं हेली ने इस महीने की शुरूआत में औपचारिक रूप से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल होने की बात कही थी। न्यूयॉर्क पोस्ट में लेख में हेली ने कहा, सत्ता में आने पर हम अमेरिका से नफरत करने वाले देशों को आर्थिक सहायता को पूरी तरह से बंद कर देंगे।

कोरियाई प्रायद्वीप में दिखाई दी अमेरिका की यूएसएस स्प्रिंगफील्ड पनडुब्बी

अमेरिकी नौसेना की एक पनडुब्बी ने दक्षिण कोरिया के बुसान में नौसैनिक बंदरगाह पर डॉक किया है। सोशल मीडिया पर परमाणु-संचालित यूएसएस स्प्रिंगफील्ड के आने की घोषणा की गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि पनडुब्बी की मौजूदगी का मकसद उत्तर कोरिया को चेतावनी देना है, जिसने हाल के महीनों में कई बार हथियारों का परीक्षण किया है। इन परीक्षणों ने प्रायद्वीप में तनाव को बढ़ाने का काम किया है। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को समुद्र में चार क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है।