शहर में रही आदिवासी दिवस पर गौरव दिवस की धूम

शहर में रही आदिवासी दिवस पर गौरव दिवस की धूम

जबलपुर। शहर में विश्व आदिवासी दिवस विश्व गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। आयोजन के क्रम में जहां वीरों का सम्मान किया गया। वहीं उनकी स्मृति में पौधे भी रोपे गए। आयोजन के क्रम में विधायक अशोक रोहाणी ने नेहरू युवा केंद्र, जबलपुर और महारानी लक्ष्मीबाई महिला मंडल के सौजन्य से आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर युवाओं और जनमानस के समक्ष विचार रखे। पौधे रोपकर वीरों का वंदन अभिनंदन माला, श्रीफल, शाल और स्मृति चिन्ह के द्वारा किया गया। जिसमें कैप्टन एलडी प्रसाद शर्मा, सूबेदार विश्वेश्वर ठाकुर, हवलदार अशोक कुमार, हवलदार तोलाराम प्रसाद, एमी रिटायर्ड हवलदार सुबोध कुमार, संजय चौधरी, हवलदार प्रमोद कटारिया, हवलदार एवं उनकी धर्मपत्नी आरती बैन का अभिनंदन किया गय। विशिष्ट अतिथि क्षेत्र की पार्षद कृष्णा चौधरी उपस्थित रहीं।

अधारताल प्रतिमा स्थल पर आयोजन

आज आधार ताल तिराहे पर बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल के समक्ष अखिल भारतीय आदिवासी शबरी महासंघ के तत्वाधान में आयोजन हुआ। इस दौरान प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया गया। कार्य क्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया, रोशन लाल कोल, जेठू लाल कोल, भैया लाल गोटिया, सुमित्रा गोटिया, अनीता गोटिया, रोमा गोटिया, राजकुमार गोटिया, बलबीर गोटिया, अमृतलाल कॉल, राजू कॉल, लालू कॉल, जितेंद्र गोटिया, गेंदालाल कॉल, शिवकुमार गोटिया, गणेश, लक्ष्मी गोटिया, जितेंद्र गोटिया उपस्थित थे।

विधिक साक्षरता शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वावधान में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर अग्रवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी बीडी दीक्षित, मिडियेटर शाहिद मोहम्मद, अनुविभागीय अधिकारी (वन) प्रदीप श्रीवास्तव तथा 147 बंदियों (136 पुरूष, 11 महिला) एवं 5 जेल पैरालीगल वॉलेन्टियर्स सहित कुल 152 बंदियों की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर बंदियों के हितार्थ केन्द्रीय जेल जबलपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। श्री अग्रवाल द्वारा बंदियों को संबोधित कर आदिवासी बंदियों के वनाधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। अंत में बंदियों की समस्याओं पर जानकारी ली जाकर निराकरण किया गया। संचालन सहायक जेल अधीक्षक हिमांशु तिवारी द्वारा किया गया। सहायक जेल अधीक्षककुलदीप सिंह, अंजू मिश्रा, राहुल चौरसिया, एसएस नेगी, प्रहरी विवेकानन्द शर्मा तथा जेल पैरालीगल वॉलेंटियर्स का सहयोग रहा। उप जेल अधीक्षक राकेश मोहन उपाध्याय द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

रादुविवि में मनाया गया विश्व मूलनिवासी आदिवासी दिवस

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बुधवार को विश्व मूलनिवासी आदिवासी दिवस मनाया गया। विश्व मूल निवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी पीठ के निदेशक प्रो. विशाल बन्ने, सदस्य अजय झारिया, सदस्य डॉ. हरीश यादव, सदस्य सचिव अनिल धनगर के द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती जी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सहायक कुलसचिव सुनीता देवड़ी, कुलदीप पटारिया मोहनलाल रैकवार, सुखदीन कटारे, राकेश गोंड़, मुकेश चौहान, मन्नू वर्मा, पंचम लाल आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर विश्व मूलनिवासी आदिवासी दिवस की बधाई दी।

बिरसा मुंडा को माल्यार्पण

अधारताल में आम आदमी पार्टी की जिला महिला सचिव ज्योशना कोल ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राम किशोर शिवहरे, राजेश वर्मा, ओम बाबू जांघिड़, आदेश दुबे, यासमीन महमूद खान, मधुबाला श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं।