स्नातक थर्ड ईयर की परीक्षा 5 से
ग्वालियर। जीवाजी विवि की बीए, बीएससी थर्ड ईयर की परीक्षा 5 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। बीकॉम व बीएससी होम साइंस की परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा के लिए 99 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 48 हजार छात्र- छात्राएं परीक्षा देंगे। जिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरे हैं, वह 500 रुपए लेट फीस के साथ 3 अप्रैल तक फार्म भर सकते हैं। कॉलेजों को फार्म 4 अप्रैल को विवि में जमा कराना होंगे। पहले दिन बीए में आधार पाठ्यक्रम, बीएससी में जूलॉजी विषय का पेपर होगा। परीक्षा 8 मई तक चलेगी। बीए की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे, बीएससी, बीकॉम की दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे की पाली में होगी। बीकॉम में पहला पेपर लेखा समूह, बीएससी होम साइंस में एडलेसेंस एंड एडल्ट हुड विषय का होगा।
बी फार्मेसी के परीक्षा फार्म 10 तक भरे जाएंगे
विवि प्रशासन बी फार्मेसी फर्स्ट सेम के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल तक कर दी है। इसके बाद 13 तक को 300 और 15 तक 500 रुपए लेट फीस के साथ फार्म भरे जाएंगे। स्रातक फर्स्ट ईयर के छात्र 8 अप्रैल तक नामांकन व पंजीयन करा सकते हैं।
बीपीएड, एमपीएड की परीक्षा 5 से शुरू होगी
बीपीएड, एमपीएड फर्स्ट सेम की परीक्षा 5 अप्रैल व सेकंड सेम की परीक्षा 6 अप्रैल से होगी। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे की पाली में होगी।
परीक्षा भवन में 53 कॉलेजों के छात्र परीक्षा देंगे
विवि से संबद्ध जिले के 53 प्राइवेट कॉलेजों के छात्र परीक्षा भवन में परीक्षा देंगे। शहर में एमएलबी कॉलेज, एसएलपी कॉलेज, माधव कॉलेज, भगवत सहाय कॉलेज, पीजीव्ही कॉलेज, जेसी मिल्स कॉलेज, महाराजा मानंिसह कॉलेज, वीआरजी कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज चीनौर, मोहना, वृंदा सहाय कॉलेज डबरा को सेंटर बनाया गया है।
स्रातक थर्ड ईयर की परीक्षा 5 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। परीक्षा के लिए 99 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 48 हजार छात्र परीक्षा देंगे। -डॉ. एके शर्मा,परीक्षा नियंत्रक जेयू