शालीनता-संयम का सबक; बागियों पर मौन रहें, विरोधियों पर रखें नजर
भोपाल। भाजपा ने हारी हुई सीटों पर घोषित अपने सभी 39 प्रत्याशियों को मुख्यालय बुलाकर चुनावी जंग जीतने के मंत्र दिए। दिन भर चले प्रशिक्षण वर्ग में विनम्रता का पाठ बढ़ाया गया। उन्हें यह समझाइश दी गई कि टिकट की दौड़ में कई लोग थे लेकिन पार्टी ने भरोसे के साथ आपका चयन किया है। क्षेत्र में जो लोग टिकट का विरोध भी कर रहे हैं उनसे बातचीत में पूरी शालीनता रखें। एक-एक वोट महत्वपूर्ण है इसलिए किसी को नजरअंदाज नहीं करें। विपक्ष के नाराज-असंतुष्ट लोगों से संपर्क बनाएं। मोबाइल पर बात करते समय भी सतर्कता बरतें थोड़ी सी असावधानी भी भारी पड़ सकती है। प्रशिक्षण वर्ग में प्रत्याशियों को केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी को चुनाव जीतने के टिप्स दिए। बैठक में हर प्रत्याशी के साथ विधानसभा क्षेत्र के संयोजक, प्रभारी एवं विस्तारक को भी बुलाया गया था। प्रशिक्षण वर्ग और बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि चुनाव के इतने पहले से प्रत्याशी घोषित करने का साहस दिखा सकती सिर्फ भाजपा ही दिखा सकती है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को अहसास है कि सरकार नहीं बनने वाली इसलिए झूठे वादे कर रहे हैं।
शाहपुरा से ही लड़ूंगा :
धुर्वे इस बीच शाहपुरा से प्रत्याशी बनाए गए ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि मैं शाहपुरा से ही चुनाव लड़ूंगा, मैंने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी कार्यकर्ताओं को भी मैदानी कामकाज में जुटना है। प्रशिक्षण वर्ग में सभी नेताओं से चुनावी रणनीति और जीत के संदर्भ में अच्छा उपयोगी मार्गदर्शन मिला है।
इस बार कांग्रेस का गढ़ ढहाएंगे
प्रशिक्षण वर्ग में हम सभी को जीत का मंत्र मिला। सेवा भाव और जीत के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतर गए हैं। इस बार मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद मिलेगा और भोपाल उत्तर सीट पर कांग्रेस का गढ़ ढहाने में हम सभी कार्यकर्ता सफल होंगे। - आलोक शर्मा, भोपाल उत्तर
व्यवहार संबंधी सीख मिली
वरिष्ठ नेताओं से कई अनुकरणीय बातें सीखने को मिलीं। खासतौर पर सभी प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान व्यवहार पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। कार्यकर्ताओं के सहयोग से समाज के सभी वर्गों तक पहुंचेंगे। -ध्रुव नारायण सिंह, भोपाल मध्य
फिर सरकार बनाने का संकल्प हमें
अपने नेताओं से कई बातें सीखने को मिलीं। बूथ स्तर तक कार्यकर्ता और मतदाताओं से रूबरू संपर्क करने में जुट गए हैं। ब्राह्मण समाज का भी भरपूर आशीर्वाद है। प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनाना हमारा संकल्प है। -प्रीतम लोधी, पिछोर
कार्यकर्ताओं की मदद लेंगे
मैंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संपर्क शुरू कर दिया। क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं की मदद लेंगे। इस बार मुझे पूरा विश्वास है कि इस सीट पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। मुझे सभी का सहयोग मिल रहा है। - प्रियंका मीणा, चाचौड़ा