जीत का जोश : बीआरटीएस में भी दौड़े दोपहिया वाहन
इंदौर। विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद जीत का जश्न मनाने कार्यकर्ता भाजपा के पार्टी कार्यालय सहित एबी रोड और बीआरटीएस पर जुट गए। भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बीआरटीएस पर जीपीओ से शिवाजी वाटिका तक चलने वाली बसों के प्रवेश को रोक दिया था। इसी का फायदा कार्यकर्ताओं ने उठाया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीआरटीएस पर जश्न मनाया। शिवाजी वाटिका से जीपीओ तक जाम लगने से दोपहिया वाहन चालकों ने बीआरटीएस का उपयोग किया। उड़ी धारा 144 की धज्जियां मतगणना के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर 4 से अधिक लोगों के इकट्ठा नहीं होने को लेकर कलेक्टर ने धारा 144 लागू की थी। इसका पालन कराने का जिम्मा पुलिस प्रशासन को दिया था, लेकिन सुबह से शाम तक स्टेडियम के अंदर-बाहर धारा 144 का उल्लंघन होता रहा। तैनात पुलिसकर्मी एक जगह बैठकर व्यवस्था देखते रहे।
सही राउंड नहीं बता सका प्रशासन
स्ट्रांग रूम में वोटों की गिनती अलग-अलग राउंड में की जा रही थी। इन राउंडों की जानकारी मीडिया को सार्वजनिक करने बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। स्क्रीन पर राउंड की सही जानकारी नहीं मिलने से कई बार गफलत की स्थिति भी बनी। कुछ प्रत्याशियों के वोटों की गिनती के 4 राउंड होने के बाद स्क्रीन पर दूसरे राउंड का ही उल्लेख किया जा रहा था। इस संबंध में अधिकारियों को शिकायत भी की गई थी।
रोका कार्यकर्ताओं का प्रवेश
मतगणना के परिणामों के दौरान स्टेडियम परिसर और उसके आसपास अत्यधिक भीड़ जमा नहीं हो सके, इसके लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की व्यवस्था की थी। बैरिकेडिंग से किसी भी कार्यकर्ता को मुख्य सड़क एबी रोड से अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। हालांकि, प्रत्याशियों के साथ कुछ कार्यकर्ता स्टेडियम तक पहुंच गए थे। वे भी कुछ देर बाद बाहर चले गए।