जैन संतों के सानिध्य में शहर से निकाली गई युवराज की बारात

जैन संतों के सानिध्य में शहर से निकाली गई युवराज की बारात

जबलपुर। श्रीमद् आचार्य परमेष्ठि 108 श्री विद्यासागर महामुनिराज के आशीर्वाद से परम स्वाधिका आर्यिकारत्न 105 आदर्शमति माता संघस्य आर्थिक दुर्लभमति माता, आर्थिक अंतरमति माता के ससंघ सानिध्य में मंगलवार को युवराज नेमिकुमार बारात निकाली गई। मनीष जैन 'कल्लू के अनुसार जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ हुए जिन्होंने जूनागढ़ गिरनार से निर्वाण को प्राप्त किया। उन्हीं की जन्म एवं तप कल्याणक के उपलक्ष्य में कमानिया गेट से बारात निकाली गई जो कि फलमण्डी, अंधेरदेव, तुलाराम चौक, करमचंद लार्डगंज होते हुये पुन: कमानिया गेट में समाप्त हुई जिसमें समाज के हजारों श्रद्धालुओं उपस्थित रहे एवं बाटार का स्वागत जगह-जगह पर किया गया।

कमानिया में आयोजन

कमानिया गेट पर बारात के उपरांत राग से वैराग्य की और नाटिका का मंचन एवं आर्थिकानी के मांगलिक प्रवचन हुये इसमें सम्पूर्ण जैन मंदिर की कमेटियां एवं नगर की विभिन्न संस्थायें शामिल हुईं। शहर में एक ऐसा वातावरण बना कि जैसे भगवान की बारात में पूरा शहर बारातमय हो चुका था एवं जगह-जगह पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा बारात का स्वागत किया गया।

इनका रहा योगदान

चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि जुलूस में दिगम्बर जैन पंचायत सभा, लार्डगंज चातुर्मास समिति, जैन नवयुवक सभा, अखिल भारतीय महिला परिषद एवं जबलपुर के 30 से 35 जैन मंदिर की समितियों के समागम के साथ बड़ी धूमधाम से बारात निकाली गई। विभिन्न प्रदेशों की नृत्य मंडलियां एवं बैण्ड पार्टी एवं अन्य प्रकार की झांकियां एवं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से आये बैण्ड भी सम्मिलित हुए जो कि आकर्षक के केन्द्र थे। उपरोक्त कार्यक्रम में सभी गणमान्य नागरिक उपस्थिति दर्ज कराई एवं चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, गौरव जैन, मनीष जैन कल्लू, विजय जैन 'चुन्ना' अनिल नायक, प्रदीप जैन एचबी, चकेश नायक, विमल रूपकरण, अमित युवा, संजय विद्यासागरम्, शैलेष चौधरी, मिंकू हेण्डसम अनीश खलीफा, शुभम पिल्लर, सचिन जैन खोया, सुमित बड़े बाबा, सतत जैन, शैलेष सन्मार्ग, राजेश किराना, विनय क्राकरी, पश पन्नी, अमित जैन, आशीष जैन एवं समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।