युवाओं ने अखंड भारत का लिया संकल्प

युवाओं ने अखंड भारत का लिया संकल्प

इंदौर। सोमवार को इंदौर के अनेक स्थानों पर युवाओं, विद्यार्थियों एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत का संकल्प लिया। मुख्य वक्ता अभिषेक उदेनिया एवं प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया, भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस है और आज ही हमारा अखण्ड भारत संकल्प दिवस भी है। आज ही कुछ लोगों के विश्वासघात के कारण भारतमाता की दोनों भुजाएं कट गई थीं। मातृभूमि का बहुत बड़ा पवित्र भूभाग हमारे लिए पराया हो गया था। लाखों हिंदुओं की जघन्य हत्या, माताओं-बहनों का मुस्लिम नरपिशाचों द्वारा शीलहरण हुआ। देश के विभाजन के एक दिन बाद हम स्वतंत्र हुए आज का दुर्भाग्यपूर्ण दिवस अपने देश के पराए हो गए। पावन स्थलों को नमन और उन्हें पुन: भारतमाता से मिला लेने के संकल्प का दिवस है।

हम देश की भूमि को मातृभूमि मानने वाले हैं। हमारा संघर्ष उन विश्वासघातियों से है, जो इस देश को भूमि मात्र मानते हैं। विश्व हिंदू परिषद द्वारा शहर के अनेकों स्थानों पर अखंड भारत के कार्यक्रम सम्पन्न हुए एवं बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं, समाज प्रमुखों ने मोहल्ला स्तर पर रहवासियों के साथ अखंड भारत का संकल्प लिया। अखंड भारत के कार्यक्रम में प्रवीण दरेकर, रवि चौकसे, मनोज यादव , अंकित मौर्य, उत्तम वाडिया, जयस मौर्य, सुभाष अग्रवाल, अक्षत पावडे सहित बड़ी संख्या में युवा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।