एमपी के यूथ को पसंद आई गोवा की होली, एयर फेयर 3 गुना तक बढ़ा
जबलपुर। इस साल होलिका दहन 24 मार्च को है और 25-26 को होली खेली जाएगी। ये दोनों दिन सोमवार और मंगलवार को हैं। इसलिए 23 मार्च को शनिवार की छुट्टी से लेकर 26 मार्च को मंगलवार तक होली को माहौल युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। मस्ती के मूड को ये आलम है कि प्रदेश के चारों बड़े शहरों से बड़ी संख्या में दोस्तों की टोलियां होली मनाने गोवा की प्लानिंग कर चुकी हैं। बढ़ती बुकिंग को देखते हुए हवाई टिकटों में भी 2.5 से 3 गुना का उछाल देखा जा रहा है। गोवा के कुछ कसीनों और रेस्ट हाउस में भी स्पेशल ऑफर दे कर आकर्षित किया जा रहा है।
मिल रहे ये ऑफर : गोवा के लगभग सभी छोटे और बड़े होटल और रिसार्ट में होली के स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें पूरे दिन सुबह 10 बजे से लेकर रात 7 बजे तक डीजे, वॉटर डांस और स्नैक्स के साथ मस्ती करने के 800 से 5000 प्रति व्यक्ति तक चार्ज किया जा रहा है। देश और विदेश से आने वाले सैलानियों के साथ होली मनाने के लिए यहां आने का ऑफर दिया जा रहा है।
प्रदेश भर के कई स्थानों से युवाओं की प्लानिंग तो पहले ही गोवा में होली मनाने की हो चुकी है। इसे देखते हुए हवाई किराया भी होली के आस-पास काफी बढ़ गया है। - हरीश राय, ट्रैवल एजेंट