एसपी की जनसुनवाई में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, समय रहते बचाई जान

एसपी की जनसुनवाई में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, समय रहते बचाई जान

ग्वालियर। एसपी आफिस में तैनात एक पुलिस अफसर की सूझबूझ से जनसुनवाई के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां एक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, तभी वहां मौजूद डीएसपी हैडक्वार्टर ने मौके पर पहुंच कर युवक के हाथ से माचिस छीन ली और पानी डालकर उसके कपड़े उतरवा दिए। इसके बाद युवक को क्राइम ब्रांच थाने में बैठाया गया, जिससे हादसे की सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार की दोपहर एसपी आफिस में चल रही जनसुनवाई में एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। युवक बहोड़ापुर थाना पुलिस द्वारा सुनवाई न करने की शिकायत लेकर जनसुनवाई में आया था, जनसुनवाई में उसकी शिकायत न सुने जाने पर युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। तभी एसपी आफिस में मौजूद डीएसपी विजय भदौरिया ने तुरंत युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल और माचिस छीन कर फेंक दी। इसके बाद युवक को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच थाने में बैठाया गया। जहां उसने अपनी पहचान बहोड़ापुर के सागरताल स्थित सूरज नगर निवासी मनीष आर्य होना बताई। पुलिस ने युवक से आत्मदाह के पीछे की पूरी वजह सुनी और फिर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पड़ोसियों से परेशान था युवक

आत्मदाह करने वाले मनीष आर्य से जब पुलिस के अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बहोड़ापुर पुलिस मेरी फरियाद नहीं सुनती है। जबकि पड़ोस में रहने वाले गौरव शर्मा, शिवम शर्मा, उनके पिता वेदप्रकाश और एक महिला उसे झूठे प्रकरणों में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। युवक ने बताया कि इससे पहले भी इन लोगों द्वारा मनीष की मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत उसने बहोड़ापुर थाने में की थी। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा दबाव बनाने के लिए मनीष व उसके पिता के ऊपर झूठे प्रकरण लगाए जाने की कोशिश की जा रही है।

एक युवक ने जनसुनवाई के दौरान अपने उपर केरोसिन डाल लिया था। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया था। इस घटना के बाद युवक सुरक्षित है जिससे पूछताछ की गई। राजेश डंडौतिया, एएसपी सिटी पूर्व