तेरे पापा चोर पकड़ते हैं, मैं तुझे पकडूंगी’

सिंधिया स्कूल के एल्युमनी व रेमंड्स इंडिया के चीफ बिजनेस आॅफीसर ध्रुव सिंह ने साझा किए पुराने किस्से

तेरे पापा चोर पकड़ते हैं, मैं तुझे पकडूंगी’

ग्वालियर। सिंधिया स्कूल में तीसरी क्लास में एडमिशन लिया था। दोपहर में हाउस वॉर्डन एक घंटे के लिये सोने के लिए रहती थी। हम खेलने के लिये भाग जाते थे, मैडम पकड़ती थीं और कहती थीं कि तेरे पापा चोर पकड़ते हैं और हम तेरी चोरी पकड़ेंगे। सिंधिया स्कूल 89वें बैच के एल्युमनी और वर्तमान में रेमंड्स इंडिया के चीफ बिजनेस आॅफिसर ध्रुव सिंह चौहान ने पीपुल्स समाचार से ख़ास मुलाकात में बताया कि उनके पिता एमपी स्ािंह मप्र पुलिस में डीएसपी रहे। उन्होंने देश के चर्चित डकैत पान सिंह तोमर का एनकाउंटर किया था। उन्होंने तीसरी कक्षा में सिंधिया स्कूल में एडमिशन लिया था। स्कूल में लोकल होने से वे अक्सर अपने घर से खाना बनाकर ले जाते थे। सीनियर खाना ना खा जाये इसलिये वो स्कूल के बाहर सारे दÞोस्तों को बुलाकर खिलाते थे। स्कूल के सवा सौ साल पुराने होने पर उन्होंने बताया कि स्कूल ने देश को काफी बड़े नाम दिये हैं। खुद इंटरनेशनल टेक्सटाइल कंपनी को लीड करने के सवाल पर कहते हैं कि भारत आने वाले समय में तेजÞी से तरक्की कर रहा है। ऐसे में जल्द ही चीन को भी पीछे छोड़ देगा। वहीं मोदी के आने के बाद इंडस्ट्री के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिति को लेकर उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत बेहद मजबूत स्थिति में है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिये देश में हाल ही में कई बड़े पार्क स्थापित किये हैं। प्रोडक्शन का लेवल भी कई गुना बढ़ा है। ग्वालियर में जेसी मिल और ग्रेसिम के बंद होने के सवाल पर सरकार की नीयत पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कोई सरकार विकास में रोड़ा नहीं बनती है। जरुरत स्थानीय नेताओं और जनता को जागरुक होने की है। यदि राजनीति में समाज को कुछ देने की सकारात्मक नीयत नहीं है तो उसका परिणाम अर्थ व्यवस्था को भी प्रभावित करते ही हैं। इसका उदाहरण ग्वालियर की बंद पड़ी मिलें हैं।