पुरानी रंजिश पर युवक को घेरकर पीटा, चाकुओं से किए कई वार

पुरानी रंजिश पर युवक को घेरकर पीटा, चाकुओं से किए कई वार

ग्वालियर। टोल नाके पर हुए विवाद का बदला लेने बदमाशों ने एक युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि वह अधमरा हो गया। हमलावरों ने उसके ऊपर लाठी- डंडों सहित चाकुओं से वार किए, जिसके बाद उसे मरणासन्न हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल आरोपी आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बिजौली थाना के रतवाई गांव में योगेन्द्र पुत्र अशोक राणा रहता है उसका पूर्व में गांव के पास स्थित टोल नाके पर विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद बीते रोज टोल प्लाजा पर काम करने वाले शालू सिकरवार, सत्यम सिकरवार, शिवम सिकरवार, अमन और संदीप सिकरवार ने समझौता करने योगेन्द्र को ऑफिस बुलाया था।

जहां युवक के पहुंचते ही बदमाशों ने बंधक बनाकर लाठी, डंडे और चाकुओं से उसके ऊपर वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान योगेन्द्र के शरीर पर हुए चाकुओं के तीन वार से वह लहूलुहान हो गया। इतना ही नहीं बदमाशों ने उसके हाथ-पैर भी तोड़ दिए, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को फौरन इलाज के लिए अस्पताल रेफर कराया। एक महीने पहले हुआ था विवाद: बताया गया है कि योगेन्द्र का एक महीने पहले गाड़ी निकालने को लेकर टोल नाका पर विवाद हुआ था, जिसके बाद नाके पर काम करने वाले बदमाशों ने गुरुवार को घेरकर युवक की मारपीट कर दी थी।

जमीनी विवाद में बाप-बेटे पर हमला

महाराजपुरा थाना के कबीर नगर निवासी रामकुमार राठौर का हवाई अड्डे के पास ग्राम कुंवरपुर में रोड से लगा करीब डेढ़ बीघा का खेत है। इनके खेत के पीछे सियाराम गुर्जर की खेती हैं, जो रोड पर आने के फेर में रामकुमार के खेत पर कब्जा करने के प्रयास में लगे हुए हैं। इस विवाद में बीते जुलाई माह में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद बीते बुधवार को उन्होंने अपने खेत पर रेडीमेड बाउंड्री खिचवाई थी, जो रात में ही चोरी हो गई, इस मामले में पुलिस ने संदेहियों को थाने बुलाकर पूछताछ की, तो वह बाउंड्रीवॉल वापस करने की कहकर चले गए थे। बीते रोज रामकुमार अपने बेटे कुलदीप सिंह को साथ लेकर खेत पर पहुंचे, तो वहां पहले से ही सियाराम गुर्जर, पप्पू कंषाना, मुकेश कंषाना, सरनाम सिंह गुर्जर, वकील सिंह गुर्जर, अरविन्द, ध्यानेंद्र सहित करीब 15-20 लोग मौजूद थे। जिन्होंने पिता-पुत्र को गाड़ी से बाहर खींचकर बेरहमी से पीट- पीटकर उन्हें अधमरा कर दिया।