गला घोटकर युवक की हत्या, हाईवे पर मिली लाश
ग्वालियर। भिंड से ग्वालियर आकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की घोटकर हत्या कर दी गई। पुलिस को उसके गले पर निशान मिले हैं। युवक का शव शुक्रवार सुबह महाराजपुरा इलाके के भिंड हाइवे पर बेहटा चौकी के पास पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कपड़ों की तलाशी ली तो जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। उसके मोबाइल का भी कुछ पता नहीं चला है। हत्या किसने और क्यों की इस बारे में पुलिस पता करने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक हाइवे पर मिला शव 23 वर्षीय उपेन्द्र यादव का है। वह मूलत: भिंड का रहने वाला है।
ग्वालियर में थाटीपुर इलाके के दुल्लपुर में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हाइवे पर पोल वॉल पेट्रोलिंग करने का काम चल रहा था। रूट ऑफिसर राउंड पर निकले थे, तभी हाइवे से कुछ दूरी पर बेहटा चौकी के पास एक शव पड़ा दिखाई दिया, उन्होंने पुलिस को खबर दी। शव की खबर मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को देखा तो उसके गले पर गला घोटने के स्पष्ट निशान थे। इससे यह संभावना है कि उसकी गला घोटकर हत्या हुई है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब से एक आधार कार्ड मिला है, जिससे उसका नाम और पता मालूम चला। उपेंद्र के पिता का निधन हो चुका है, घर में मां के अलावा तीन बहनें हैं।
मोबाइल डिटेल से हत्यारे की तलाश
पुलिस ने उसके मोबाइल के बारे में पूछा तो वह रूम पर नहीं था। मोबाइल कहां गया इसका पता पुलिस लगा रही है। पुलिस उसके नंबर की कॉल डिटेल निकलवा रही है। साथ ही परिजन का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। दोस्तों में भी सबसे सामान्य व्यवहार रखता था। एक महीने पहले ही उसने थाटीपुर मयूर प्लाजा में लाइब्रेरी भी खोली थी। पुलिस पता लगा रही है कि छात्र की हत्या कौन कर सकता था। साथ ही वह किससे मिलने के लिए निकला था और हाइवे पर कैसे पहुंचा।
हत्या कहीं और फिर यहां फेंक गए लाश
घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। जिनकी पड़ताल में पता चला कि हत्यारे कार से शव को लेकर आए और गाड़ी फंसने के कारण शव हाईवे के पास ही फेंक गए। मौके से टायरों के निशान मिले हैं, साथ में मृतक का मोबाइल रात तीन बजे तक चालू होना पता चला है।
दोस्त से मिलने की कहकर निकला था
उपेन्द्र के साथ किराए से उसका दोस्त भी रहता था। पुलिस ने जब रूम पार्टनर राहुल से पूछताछ की तो उसने बताया कि उपेन्द्र गुरुवार शाम को किसी दोस्त से मिलने की कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। किस दोस्त से मिलने गया था यह उसे नहीं मालूम है।
एक युवक का शव मिला था, प्रारंभिक जांच में हत्या प्रतीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। नागेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएसपी