मड रैली में जीप की टक्कर से हवा में 10 फीट उछला युवक, गंभीर घायल
भोपाल। राजधानी के भौंरी इलाके में रविवार को मड रैली चैंपियनशिप के दौरान हादसा हो गया। रैली में शामिल एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स जीप ने एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह करीब 10 फीट हवा में उछला और फिर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उसके हाथ-पैरों के अलावा चेहरे पर गंभीर चोट आई है। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि देर रात तक इस मामले में किसी की तरफ से पुलिस थाने में केस दर्ज नहीं कराया गया था।
जानकारी के अनुसार, मड रैली में पेट्रोल और डीजल वर्जन के करीब 40 चार पहिया वाहन शामिल हुए थे। रैली को देखने के लिए भोपाल और आसपास के हजारों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची थी। इसी बीच एक सफेद रंग की तेज रफ्तार स्पोर्ट्स जीप की चपेट में करोंद निवासी मोईन खान (19) पुत्र रफीक खान आ गया। वह भी मड रैली देखने पहुंचा था। टक्कर से वह हवा में करीब 10 फीट तक उछला और उसके बाद जमीन पर गिरकर घायल हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके अलावा अस्पताल में इलाज के दौरान बनाया गया एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इधर, सीमा विवाद में उलझी रही परवलिया और खजूरी थाने की पुलिस
मड रैली में हादसा होने के बाद किसी ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की। इसके अलावा हमीदिया अस्पताल से भी कोई पीएमएलसी पुलिस के पास नहीं पहुंची थी, इसलिए परवलिया और खजूरी सड़क थाने की पुलिस एक-दूसरे के इलाके का मामला बताकर टालती रहीं। देर रात खजूरी सड़क थाने की पुलिस टीम अस्पताल भेजी गई। थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उसके बयान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रैली के दौरान एक युवक घायल हो गया था। हम उससे मिलने गए थे। उम्मीद है उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। -जिशान पाशा, आयोजक, मड रैली, भोपाल