ग्वालियर में युवा दिला रहे बच्चियों को सरकारी योजनाओं का लाभ

ग्वालियर में युवा दिला रहे बच्चियों को सरकारी योजनाओं का लाभ

ग्वालियर। बेटी बचाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं, लेकिन सरकारी सिस्टम की लेटलतीफी की वजह से अभिभावक परेशान होते नजर आते हैं। वहीं, ग्वालियर में युवाओं की एक टीम ऐसी है, जो कि ‘लव योर डॉटर’ अभियान चलाकर बच्चियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम कर रही है। यह लोग अस्पताल पहुंचकर नवजात बच्ची का स्वागत कर माता-पिता को सम्मानित करते हैं, मिठाई बांटते हैं। समाजसेवा का यह कार्य टीचर अमित द्विवेदी और 12 से अधिक वालंटियर कर रहे हैं। वे नवजात बच्चियों का स्वागत करते हैं और कन्याओं के लिए ड्रेस भेंट करते हैं।

सप्ताह में दो दिन करते है यह काम : द्विवेदी ने बताया कि वह यह कार्य वर्ष 2016 से कर रहे हैं। अभी तक उनका व टीम का फोकस केवल सरकारी अस्पताल पर ही रहता है, क्योंकि प्राइवेट नर्सिंग होम में संपन्न लोग पहुंचते हैं। इसलिए उन्होंने जेएएच समूह के कमलाराजा अस्पताल एवं जिला अस्पताल के प्रसूति गृह को चुना है। उनकी टीम सप्ताह में कम से कम एक-दो दिन यह कार्य करती है।

सरकारी दफ्तरों में भी जाती है टीम : समाजसेवी द्विवेदी का कहना है कि उनकी टीम सरकार की योजना का लाभ भी बच्चों के अभिभावकों को दिलाने में उनकी मदद करती है। जैसे कि सुकन्या योजना में अगर किसी को जरूरत होती है, तो उनके टीम के वालंटियर पोस्ट ऑफिस जाकर खाता खुलवाते हैं। टीम एक साल तक अभिभावकों से फोन पर संपर्क में रहती है।