आपको थाना मिल गया है काबिलियत दिखाएं: एसपी
ग्वालियर। चुनाव की आचार संहिता लगने में अभी एक माह का समय है। चुनाव में किसी तरह का व्यवधान ना आए, इसके लिए आप काबिलियत दिखाएं और बदमाशों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई कर उन्हें जेल पहुंचाएं। यह बात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम बैठक लेते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस अफसरों से कही। इस दौरान सभी एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी मौजूद थे।
अपराधियों पर कार्रवाई में किसी तरह की ना नुकुर नहीं होनी चाहिए। क्योंकि अपराधी नहीं होंगे तो अपराध नहीं होगा और आप आसानी से अपनी तैयारियों को कर सकते हैं, अपराध नहीं होने से आमजन राहत में रहेगा। जिला बदर और माइनर एक्ट की अभी से करें कार्रवाई: ऐसे बदमाश जो लगातार वारदातों को अंजाम देते हैं, इनकी गुण्डा फाइल तैयार करें और इन्हें जिला बदर करने की तैयारी करें, साथ ही माइनर एक्ट की कार्रवाई में तेजी लाएं। वारंट तामीली पर लगाए जोर: पुलिस कप्तान राजेशसिंह चंदेल ने वारंट तामीली में जोर देने और अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पर तेज करने के निर्देश दिए।
डीआईजी ने ली बैठक
डीआईजी ग्वालियर रेंज ने बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक ली इसमें पुलिस अधिकारियों से थानावार लंबित अपराधों की समीक्षा की और सीएसपी एवं एसडीओपी से अपराधों के लंबित रहने का विस्तृत कारण जाना। इस मीटिंग में डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु ने कहा कि आपके अनुभाग के क्षेत्र में जिन बदमाशों पर दो या दो से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो भी पुलिस की टीमें वारंटियों को पकड़ने राज्य से बाहर जाती हैं उन टीमों द्वारा किये जा रहे कार्य की समीक्षा आपके द्वारा की जाना चाहिए।