यशस्वी-रोहित की शानदार शुरुआत से भारत ने पहले दिन 155/2 रन बनाए
पोर्ट आफ स्पेन। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन तक पहुंचाया। जायसवाल 71 गेंद में 57 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, टीम के लिए कप्तान रोहित 138 गेंद में 80 रन और विराट कोहली 0 रन पर खेल रहे हैं। दोनों ने पहले टेस्ट में शतक जमाया था और एक बार फिर बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। भारत ने 30.1 ओवरों में 4.37 की औसत से रन बनाए हैं। जायसवाल को पहले सत्र के आखिरी ओवर में जीवनदान मिला जब जैसन होल्डर की गेंद पर एलिक अथानाजे ने उनका कैच छोड़ा। यह दोनों टीमों के बीच सौवां टेस्ट है। इस मौके पर दोनों कप्तानों को महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विशेष स्मृति चिह्न प्रदान किए। डोमिनिका की टर्न लेती पिच भारतीय गेंदबाजों को रास आई थी और लग रहा था कि यहां जीवंत पिच मिलेगी लेकिन क्यूरेटर ने पिच पर कोई घास नहीं छोड़ी। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टॉस जीतकर गेंदबाजी के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के फैसले को सही साबित नहीं कर सके। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को शॉर्ट गेंदें फेंकी, लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने उनका सहजता से सामना किया। जायसवाल को छठे ओवर में एक और मौका मिला, लेकिन गली में उनका कैच छूट गया। रोहित ने 19वें ओवर में केमार रोच को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी ओवर जायसवाल ने अलजारी जोसेफ को शॉट खेलकर पचासा पूरा किया।
कोहली का 500वां मैच
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2008 में दांबुला में धोनी की अगुवाई में वनडे में पदार्पण करने के बाद 34 वर्षीय कोहली ने लंबा रास्ता तय किया है। उन्होंने अब तक 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं।