तानसेन समारोह में बनेगा वर्ल्ड रिकार्ड, 1500 तबला वादक एक साथ करेंगे संगत

तानसेन समारोह में बनेगा वर्ल्ड रिकार्ड, 1500 तबला वादक एक साथ करेंगे संगत

ग्वालियर। यूनेस्को द्वारा ग्वालियर को सिटी ऑफ म्यूजिक का दर्जा देने के बाद पहली बार 22 से 28 दिसंबर तक तानसेन समारोह आयोजित हो रहा है। जिसमें 1500 तबला वादकों द्वारा एक साथ संगत देने का नजारा देखने को मिलेगा। साथ ही सबसे ज्यादा तबला वादकों द्वारा एक साथ प्रस्तुति देने को दावा गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करने का होगा। इसका साक्षी बनाने के लिए ग्वालियर की महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने यूनेस्को, बनारस, चेन्नई के महापौरों को पत्र लिखा है। कार्यक्रम ग्वालियर किला, महाराज बाड़ा, एमएलबी ग्राउंड में से किसी एक स्थल पर हेरिटेज थीम पर तैयार प्लेटफार्म पर होगा। जिसमें मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के कलाकार भाग लेंगे।

मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित होने वाला 99वां और ग्वालियर को म्यूजिक ऑफ सिटी का दर्जा मिलने के बाद पहली बार का तानसेन समारोह है। इसी के चलते संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों ने ग्वालियर में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है। जिसके चलते उस्ताद अल्लाउद्दीन संगीत एकेडमी के माध्यम से 1500 तबला वादकों को एक मंच पर लाने की तैयारी की जा रही है और कार्यक्रम के लिए भोपाल में समन्वय करने वाले अधिकारियों ने मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के कलाकारों के नाम फाइनल किए जा रहे हैं।

जगह-डेट करेंगे एक-दो दिन में फाइनल

वर्ल्ड रिकार्ड के लिए कार्यक्रम स्थल के लिए ग्वालियर का किला, एमएलबी ग्राउंड व महाराज बाड़े में से किसी एक जगह कराने की तैयारी है। हालांकि इसके लिए भोपाल-ग्वालियर के प्रशासनिक अधिकारी एक-दो दिन में स्थल व डेट फाइनल करेंगे।

यूनेस्को-बनारस-चेन्नई के मेयर होंगे शामिल

देश में ग्वालियर के अलावा चेन्नई व बनारस सिटी को भी म्यूजिक ऑफ सिटी का दर्जा मिला हुआ है और ग्वालियर में बनने वाले वर्ल्ड रिकार्ड के लिए दर्जा देने वाले यूनस्को व दोनों सिटी के महापौर को बुलाने के लिए शहर की महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने पत्र लिखा है।