पीपुल्स पैरामेडिकल कॉलेज में मनाया गया वर्ल्ड मेडिकल लैबोरेटरी वीक
पीपुल्स पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा वर्ल्ड मेडिकल लैबोरेटरी वीक के अंतर्गत एक सप्ताह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि मेडिकल लैबोरेटरी प्रोफेशनल वीक की शुरुआत 1975 में अमेरिकन सोसायटी फॉर मेडिकल टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में नेशनल मेडिकल लैबोरेटरी वीक के रूप में हुई।
जिसे अब अमेरिकन सोसायटी फॉर क्लिनिकल लैबोरेटरी सांइस कहा जाता है। इस दौरान पूरे सप्ताह विभिन्न जगहों पर जाकर चिकित्सा शिविर लगाए गए। 24 अप्रैल को जिला अस्पताल, राजगढ़ में कार्यरत सोनू यादव द्वारा लैब क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम पर व्याख्यान दिया गया। साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों अलग-अलग स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। इस दौरान सत्यम सिंह एवं ग्रुप विजयी रहा। वहीं 25 अप्रैल को मलेरिया का उन्मूलन सरकार बनाम व्यक्ति पर वाद विवाद प्रतियोगिता में अमन केसरी और नूपुर सोनी विजयी रहे।
विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र किए वितरित
भाषण प्रतियोगिता में अमित चतुर्वेदी विजयी रहे। एजुकेशनल विजिट के अंतर्गत इनसिनरेटर और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कराया गया। 28 अप्रैल को डॉ. रिचा जैन सीनियर साइंटिस्ट सीएसआरडी द्वारा इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप -एसईएम एंड टीईएम पर व्याख्यान दिया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए साइंटिफिक फन गेम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. पीआर सुरेश ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए।