विश्व हृदय दिवस : जागरुकता फैलाने निकले चिकित्सक

विश्व हृदय दिवस : जागरुकता फैलाने निकले चिकित्सक

जबलपुर। शुक्रवार को विश्व ह्रदय दिवस के उपलक्ष्य पर गैलेक्सी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा जागरुकता रैली का आयोजन किया। रैली में मुख्य अतिथि विधायक विनय सक्सेना एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्य अवदेश यादव के साथ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश दुबे एवं गैलेक्सी हॉस्पिटल के निर्देशक मौजूद रहे। साथ ही गैलेक्सी केयर्स हृदयभार का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने किया।

जिला अस्पताल में लगाया गया कैंप

विक्टोरिया अस्पताल में डॉ. मनीष मिश्रा सिविल सर्जन के नेतृत्व में डॉ. अखिलेश दुबे और उनकी टीम ने हृदय संबंधित सभी जांचों के लिए नई ओपीडी परिसर में हृदय की जांच का कैंप आयोजित किया गया। इसमें 400 से 500 अपने हृदय की जांच कराई और इसका लाभ लिया।

गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल में रन कम वॉक का आयोजन

विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल एवं हार्ट रिसर्च एसोसिएशन के द्वारा रन कम वॉक का आयोजन शुक्रवार सुबह 7 बजे किया गया। रन कम वॉक को शुभारंभ एस पी तुषारकांत विद्यार्थी एवं सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। वरिष्ठ ह्दृय रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पराज पटेल ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से ह्दृय रोग के प्रति जागरुकता के लिए आयोजन करते आ रहे है। कार्यक्रम में डॉ. कावेरी शॉ पटेल द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें गोल्डन हार्ट एवं माता गुजरी की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में वूमेन विंग्स, जबलपुर स्त्री विशेषज्ञ संघ, जबलपुर मेनोपॉज सोसायटी, सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसो, जायंट्स ग्रुप जबलपुर एवं सहेली, इनर व्हील क्लब अखिल भारतीय ग्राहक मंच, प्राइड कदम संस्था, जेएनके विवि समिति संगठनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अंकित चौधरी, डॉ. अविजित विश्नोई, डॉ. अल्का, डॉ. अनीवेश, डॉ. उपासना, मीना पटेल, मीना अग्रवाल, हेमंत कुमार बड़गैया सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

शैल्बी हॉस्पिटल में हुआ वॉकेथॉन

विश्व हृदय दिवस पर शैल्बी हॉस्पिटल द्वारा वॉकेथान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमएचओ मुख्य अतिथि डॉ. संजय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डॉ. शिखा गर्ग, श्याम परमार उपराज्य प्रमुख स्वच्छ भारत मिशन, देवेंद्र श्रीवास्तव प्रान्त पर्यावरण प्रमुख आरोग्य भारती महाकौशल प्रांत एवं अंकित माउंटनियर जैसी प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभागीयों ने भाग लिया, जिसमें मुख्यता अशोका हॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं प्रेमवती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम डॉ. आशीष तिवारी (कार्डियोलॉजिस्ट) एवं डॉ. नितिन दास (कार्डिओथोरेसिक सर्जन) ने प्रतिभागियों को अपने हृदय को स्वस्थ्य रखने के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर श्री धीर पखुरिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को एरोबिक्स कर अपने आप को स्वस्थ रखने की प्रेरणा प्रदान की।