आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में कर्मी
जबलपुर। सरकार की आयुष्मान योजना के प्रोत्साहन राशि से अब तक वंचित मेडिकल कॉलेज कर्मचारियों ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। आयुष्मान योजना के नोड़ल अधिकारी डॉ. परवेज सिद्दकी की कार्यशैली को लेकर कर्मचारियों में इस कदर आक्रोश है कि वे इस बार ज्ञापन से लेकर चरणबद्ध आंदोलन के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं।
चिकित्सा शिक्षा कर्मचारी संघ के संयोजक वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि लंबे समय से उक्त अधिकारी से पात्र कर्मचारियों को आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि भुगतान किए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक किसी भी कर्मचारी को इस राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिसे लेकर जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।
कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन दे चुके वीसी स्पष्ट आदेश
सूत्रों की मानें तो यह मामला भोपाल में कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन तक पहुंचा था, जिसके बाद कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेते हुए स्पष्ट तौर पर अधिकारियों को आदेशित किया था पात्रों को राशि का भुगतान किया जाए।
पैरामेडिकल की राशि बांट दी थी चिकित्सकों को
संघ के पदाधिकारियों ने उक्त अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पैरामेडिकल की राशि चिकित्सकों को बांट दी थी। जो कि शासन द्वारा दिए गए नियमों के विरुद्ध था। इस राशि को भी कर्मचारियों को दिए जाने की मांग की जा रही है लेकिन अब तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।