सबको शिक्षा-आवास, मूलभूत सुविधाओं के लिए करें काम
भोपाल। आप और हम अलग नहीं हैं। कोई छूत-अछूत नहीं हैं। सब एक हैं। महापुरुष एक हैं। रक्त का संबंध है। सबको शिक्षा, आवास तथा मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर कार्य करेंगे। विमुक्त घुमंतू, अर्द्धघुमंतू जनजाति समाज के अभा संयोजक दुगार्दास व्यास ने सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में सम्मेलन में ये बात कही। उन्होंने कहा कि विमुक्त, घुमंतू, अर्द्धघुमंतु समाज को मुख्यधारा में लाना जरूरी है। हम शासनसरकार, राजनैतिक दलों के लोग नहीं हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जनजगरुकता के लिए आवश्यक हैं।
उन्होंने सरकार द्वारा घुमंतू जनजाति के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा की। साथ ही कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान करने की बात कही। सम्मेलन में गुफा मंदिर के महंत रामप्रवेश दास, महंत जगदीशदास सहित घुमंतू जनजाति के मुखिया, अध्यक्ष, पंच, बंजारा, कुचबंदिया, लोहा-पीटा, नट, करावत बेड़िया, पारदी, कंजर, पासी, सिकलीगर सपेरा एवं अन्य घुमंतू जनजाति समाज के बंधु जन शामिल हुए। शोभयात्रा निकाली गई : लोगों ने भगवान शिव, भारत माता सहित समाज के महापुरुषों की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। ये सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान से शुरू हुई। इसमें लोग ढोल, बैंड के साथ नाचते-गाते चल रहे थे। लोगों ने जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान से भारत टॉकीज चौराहा से भवानीचौक पर पहुंचीं। समापन पर भवानी चौक पर भारत माता की भव्य आरती की गई।