महिला विश्व कप : नाइजीरिया को 4-2 से हराकर इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में

महिला विश्व कप : नाइजीरिया को 4-2 से हराकर इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में

ब्रिसबेन। लाल कार्ड दिखाकर मुकाबले से बाहर की गई स्टार खिलाड़ी लॉरेन जेम्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड ने सोमवार को यहां नाइजीरिया को पेनल्टी शूट आउट में हराकर महिला फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड शनिवार को सिडनी में होने वाले क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया और जमैका के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया भी अंतिम-8 में पहुंचा

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां डेनमार्क को 2-0 से हराकर महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैटलिन फोर्ड और हेली रासो ने गोल दागे। खिताब के प्रबल दावेदारों अमेरिका, जर्मनी और ब्राजील के बाहर हो जाने से ऑस्ट्रेलिया के पास चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। टूर्नामेंट का सह आयोजक ऑस्ट्रेलिया शनिवार को ब्रिसबेन में होने वाले क्वार्टर फाइनल में फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा।