450 रुपए में महिलाओं को हर माह मिलेगा गैस सिलेंडर, आदेश जारी
भोपाल। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (एमएमएलबीवाई) की महिलाओं को सरकार अब 450 रुपए में हर माह एक गैस सिलेंडर देगी। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए। इन बहनों को गैस सिलेंडर सितंबर माह से देना प्रारंभ कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि गैस सिलेंडर उन्हीं को मिलेगा जिनके नाम से पीएमयूवाई और एमएमएलबीवाई के अंतर्गत पंजीकृत लाड़ली बहनों के नाम से घरेलू गैस हैं। पात्रता रखने वाली महिला उपभोक्ताओं को प्रतिमाह अधिकतम एक गैस सिलेंडर पर अनुदान दिया जाएगा। यह भी कहा गया है कि घरेलू एलपीजी रिफिल की फुटकर विक्रय दर में परिवर्तन होने पर मिलने वाला राज्य अनुदान भी बदला जाएगा। लाड़ली बहनों का होगा पंजीयन : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर ऐसी बहनों का पंजीयन किया जाएगा, जो पूर्व से गैस कनेक्शनधारी हैं। ऐसी बहनें पीएमयूवाई की भी लाभार्थी हो सकती हैं। पंजीयन का कार्य उन सभी केंद्रों पर किया जाएगा जहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन होता है। पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी 25 सितंबर से पोर्टल पर दी जाएगी। बता दें कि उज्ज्वला योजना में 92 लाख महिलाओं के नाम गैस कनेक्शन हैं। वहीं, लाड़ली बहना कनेक्शनधारियों की संख्या पंजीयन होने के बाद स्पष्ट होगी। अब तक लाड़ली बहना योजना का लाभ 1.33 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को पहले 1000 रुपए दिए थे और अब 250 बढ़ा दिए हैं। अब लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की जो सौगात दी जा रही है, उससे गृहिणियों की बचत होगी। - रानी चौरसिया, भोपाल
चुनावी साल में 75 लाख और महिलाओं को फ्री में मिलेगा उज्ज्वला कनेक्शन
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विस्तार किया है। सरकार ने इस योजना के तहत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए फंड जारी करने की मंजूरी दी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 9.60 करोड़ एलपीजी सिलेंडर वितरित किए जा चुके हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 75 लाख और मुμत एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे, ताकि अधिक गरीब और जरूरतमंद महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो सकें। ठाकुर ने कहा कि तीन साल में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी किए जाएंगे, इस पर कुल 1,650 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसी के साथ उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हो जाएंगे। बता दें कि पिछले महीने सरकार ने 75 लाख नए कनेक्शन का ऐलान किया था। इसके लिए फंड को अब कैबिनेट ने मंजूरी दी है। यह राशि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को जारी की जाएगी।