‘व्यापार, उद्योग क्षेत्र में आएं महिलाएं, शासन देगा हर मदद’

‘व्यापार, उद्योग क्षेत्र में आएं महिलाएं, शासन देगा हर मदद’

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ग्वालियर महिला विंग द्वारा महिला उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार होटल रॉयल-इन सिटी सेंटर पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने कहा कि महिला उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा विभिन्न स्तरों पर बृहद योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

कई लघु व मध्यम स्तर के ऐसे स्वरोजगार प्रकल्प हैं जिन पर शासन द्वारा पांच करोड़ रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए महिलाओं को इन योजनाओं, रोजगार कार्यक्रमों का अधिकाधिक लाभ लेना चाहिए। महिलाएं अपने स्टार्टअप शुरू करे, शासन व प्रशासन हरसंभव मदद करेगा। ग्वालियर में महिला उद्यमी क्लस्टर बनाने पर मंथन किया गया।

विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित गहना ज्वेलर्स के संचालक व वरिष्ठ व्यवसायी राकेश मंगल ने कहा कि देश का 90 प्रतिशत व्यापार व्यवसाय असंगठित क्षेत्र का है। इन्हें शोषण व उत्पीड़न से बचाने के लिए कैट सराहनीय कार्य कर रहा है।