महिला कर्मचारियों को मिलेगा 7 दिन का अतिरिक्तआकस्मिक अवकाश
भोपाल। प्रदेश की महिला कर्मचारियों को अब 7 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा। यह सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दी। प्रदेश में 5.87 लाख से अधिक नियमित कर्मचारी हैं। इनमें महिलाओं की संख्या 1.59 लाख है। मुख्यमंत्री ने महिला दिवस पर ट्वीट कर कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कर्मचारियों को 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने के साथ बहन-बेटियों के उत्थान के लिए अनेक निर्णय लिए हैं। कक्षा 10वीं के बाद उच्चतर, माध्यमिक एवं कॉलेज में बेटियों को वित्तीय साक्षरता के लिए पाठ पढ़ाया जाएगा, जो महिला उन्मुखी होगा। उन्होंने कहा कि माता, बहन और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है।
छात्राओं को जॉब फेयर समेत मिलेगा प्रशिक्षण
चौहान ने कहा कि राज्य की तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और जॉब फेयर लगाए जाएंगे। छात्राओं को डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता, अंग्रेजी, कम्युनिकेशन और वर्क रेडीनेस का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बालिकाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें हैंडलूम, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग शामिल होगी।