उधारी चुकाने लूटा था महिला का मंगलसूत्र वारदात के बाद दो घंटे में पकड़ा बदमाश

उधारी चुकाने लूटा था महिला का मंगलसूत्र वारदात के बाद दो घंटे में पकड़ा बदमाश

ग्वालियर। घर के बाहर बैठी महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी टूट गया और पूरी घटना तोते की तरह पढ़ दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके दोस्त के पास से लूटा हुआ मंगलसूत्र बरामद कर दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

मंगलवार की दोपहर न्यू साकेत नगर इलाके में घर के बाहर से महिला का मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने वारदात के डेढ़ घंटे बाद ही हिरासत में ले लिया। आरोपी ने लूट के माल को ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्त अंकित का सहारा लिया था। दोनों आरोपी लूट के माल को ठिकाने लगा पाते कि उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि लूट करने वाले सूरज ने अपना कर्जा पटाने के लिए महिला के गले से मंगलसूत्र तोड़ा था।

इंदरगंज सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि न्यू साकेत नगर निवासी 32 वर्षीय गुंजन श्रीवास्तव पत्नी पंकज श्रीवास्तव गृहिणी है और मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी कि तभी एक युवक आया और उनके गले पर झपट्टा मार कर मंगलसूत्र लूट ले गया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। एसपी राजेश चंदेल ने इस कार्रवाई पर पुलिस टीम को पांच हजार रुपए देने की घोषणा की है।

आठ हजार के कर्जे के लिए लूटा मंगलसूत्र

पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी सूरज ने बताया कि उसकी नौकरी महल में थी, जिसे कुछ दिन पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद से कर्जदार उसे परेशान कर रहे थे, जिनसे छुटकारा पाने के लिए उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पत्नी बीमार है इसे बेच दे

लूट के बाद आरोपी ने माल को ठिकाने लगाने के लिए अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर मंगलसूत्र को अपने दोस्त अंकित को बेचने के लिए दिया था। जिसे पुलिस ने मंगलसूत्र बेचने से पहले ही पकड़ कर माल बरामद कर लिया है।