मायके से लौटी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
ग्वालियर। भिंड के दबोह स्थित मायके से रात में लौटी महिला की तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी मौत की जानकारी पति ने मायके वालों को दी, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में ग्वालियर पहुंचे और पति पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जहर देकर उसकी हत्या करना बताया। पुलिस को महिला के शरीर व गले पर चोट के निशान मिले हैं, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के मुताबिक भिंड जिले के दबोह की रहने वाली रजनी शिवहरे की शादी थाटीपुर थाना क्षेत्र के मयूर मार्केट में रहने वाले नरेश शिवहरे से 22 साल पहले शादी हुई थी।
नरेश शिवहरे मयूर मार्केट में किराने की दुकान चलाता है। शादी के बाद नरेश और रजनी के तीन बच्चे हुए। रजनी अपने बच्चे और पति के साथ उत्तर प्रदेश के उरई में रिश्तेदार की सगाई में शामिल होने के लिए गई थी और बीती रात 2 बजे घर वापस लौटी थी। लेकिन आज सुबह उसका शव कमरे में पड़ा मिला, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल की तो महिला के शरीर पर चोट के निशान थे और गले में चाकू का कट लगा हुआ था, महिला के शव के पास जहर भी पड़ा मिला। पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण के लिए महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
पति करता था मारपीट
मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला का पति नरेश नशा करने के बाद उसकी आए दिन उसकी मारपीट करता था। जिसे लेकर पंचायत भी बिठाई गई थी और वह यही सोचते थे कि उनका पति सुधर जाएगा। लेकिन वह नहीं सुधरा और उसने रजनी की हत्या कर दी।
पीएम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, थाटीपुर टीआई का कहना है कि मृतक महिला की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा की, महिला की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है।