महिला को सर्दी-जुकाम से सेप्सिस शॉक हुआ, काटने पड़े दोनों पैर

महिला को सर्दी-जुकाम से सेप्सिस शॉक हुआ, काटने पड़े दोनों पैर

पेम्ब्रॉकशायर। साउथवेल्स के पेम्ब्रॉकशायर में सर्दी-जुकाम के लक्षण सामने आने के बाद 44 साल की जुलियाना ब्रैंसडेन आज बिस्तर पर जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। उनके दोनों पैर काटे जा चुके हैं और उनके हाथ काले पड़ चुके हैं। वो हॉस्पिटल में खतरनाक बीमारी सेप्सिस से जूझ रही हैं। दो बच्चों की मां जुलियाना ब्रैंसडेन को नए साल की शुरुआत में ही सर्दी-जुकाम के कुछ लक्षण दिखाई दिए थे। शुरुआत में उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन इसके बाद तेजी से उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई।

सेप्सिस की वजह से काटनी पड़ेंगी हाथों की उंगलियां

पति ने पत्नी की हालत में सुधार होता नहीं दिखने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सेप्सिस शॉक की वजह से जुलियाना का शरीर बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। उनको आईसीयू में सर्जरी से गुजरना पड़ा। जहां उनके दोनों पैरों को घुटनों तक काटना पड़ा। इसके बावजूद उनके हाथ काले पड़ रहे हैं। सेप्सिस की वजह से आगे चलकर वो अपनी उंगलियां भी गंवा देंगी।