महिला की ऑपरेशन के बाद मौत, परिजन बोले-डॉक्टर की लापरवाही से गई जान
ग्वालियर। महिला की जान बचाने परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, वहां महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा कर दिया। घटना यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित निजी हॉस्पिटल की है। पुलिस के मुताबिक मुरैना के आमपुरा निवासी नीरू शाक्य पत्नी शोभाराम शाक्य की कुछ समय से तबीयत खराब थी। जब उसकी जांच कराई तो पता चला कि नीरू के हार्ट के पास एक ट्यूमर है, इसका पता चलते ही पीड़ित परिवार नीरू को लेकर ग्वालियर में सिटी सेंटर स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन से ट्यूमर निकालने का आश्वासन दिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन में किस प्रकार की रिस्क ना होना बताया था। ऐसे में परिजन तैयार हो गए, तभी ऑपरेशन होने के बाद से नीरू की हालत बिगड़ने लगी, जब अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की तो उनका कहना था कि ऑपरेशन के बाद फेफड़ों में पानी भरने से उसकी हालत बिगड़ी है और स्थित कंट्रोल में है। लेकिन इसी बीच नीरू ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने विरोध किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है।
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से गई जान
मृतका के देवर केदार शाक्य सहित परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की शुरूआत से ही लापरवाही रही है, जिससे नीरू की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि नीरू के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी और एक बेटा है।
सिटी सेंटर स्थित अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामे की सूचना मिली थी। मामले में जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। अनुराग प्रकाश,टीआई यूनिवर्सिटी थाना