महिला को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी फरार

महिला को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी फरार

इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र लगभग 50 दिन पहले एक महिला की पीट- पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद अब जाकर प्रकरण दर्ज किया है और आरोपी की तलाश कर रही है। केस दर्ज करने में पुलिस की लापरवाही को लेकर भी पृथक से जांच की बात की जा रही है। पुलिस के अनुसार कमलाबाई पति बोटन सिंह (48) निवासी श्याम शिव दर्शन नगर, मूसाखेड़ी को गत 22 जून को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वीरू उर्फ आनंद राव पिता शंकरलाल निवासी आलोक नगर के खिलाफ हत्या और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

फ्लैट दिखाने गई थी महिला

घटना ग्राम दुधिया में नीलगिरि परिसर में हुई थी। पुलिस के मुताबिक मृतका कमलाबाई के बेटे राकेश उर्फ मुकेश ने जानकारी दी कि घटना दिनांक को मां कमलाबाई ने हमें बताया कि वह वीरू उर्फ आनंद राव के साथ अपने फ्लैट को किराए पर देने के लिए बताने जा रही हैं। आरोपी उनकी मां कमलाबाई को अपने ऑटो रिक्शा में बैठाकर नीलगिरि परिसर लेकर गया था। वहां विवाद के बाद आरोपी ने जानलेवा हमला कर मारपीट की

अस्पताल में भर्ती कराकर भागा

मृतका के बेटे ने पुलिस को यह भी बताया कि मां के मारपीट में घायल होने के बाद आरोपी ने हमें फोन लगाकर सूचना दी कि कमलबाई की तबीयत खराब है, जल्दी से एमवाय अस्पताल इंदौर आ जाओ। बीती 22 जून की सुबह आरोपी कमलाबाई को इलाज के लिए लेकर वहां गया था। अस्पताल में आरोपी ने घायल का नाम कमलाबाई लिखवाया और खुद का नाम संतोष बताकर उपचार के लिए भर्ती करवाकर भाग गया था।

...तो सामने आया मामला

सूत्रों ने बताया- खुड़ैल थाना में नए थाना प्रभारी दीपक खत्री ने हाल ही में ज्वॉइन किया है। उन्होंने जब लंबित मामलों की जानकारी ली, तब इस हत्या का मामला भी सामने आया। उन्होंने वरिष्ठ अफसरों के संज्ञान में इसे लाकर जांच शुरू कर दी, वहीं आरोपी की भी तलाश की जा रही है।