बारिश के साथ ही बोवनी में व्यस्त हुए किसान, गेहूं के लिए हुई अमृत वर्षा

बारिश के साथ ही बोवनी में व्यस्त हुए किसान, गेहूं के लिए हुई अमृत वर्षा

जबलपुर। रबी फसल के लिए मावठे की बारिश अमृत वर्षा लेकर आई है। असिंचित खेती वाले इलाकों में मावठा बरसते ही किसान बोवनी में व्यस्त हो गए हैं। जिन किसानों ने गेहूं की बोनी कर दी है, उनके लिए बारिश काफी फायदेमंद है, इस बारिश से अच्छी फसल आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले 1 पखवाड़े से कृषि उपज मंडी में करीब 6 लाख किलो मटर की आवक हो रही है। मटर में मीठापन और हरा पन कम होने से केपिटल शहरों में मटर रिजेक्ट किया जा रहा था। किसानों का मानना है कि अब बारिश के पानी और ओस की बूंदों से मटर में मीठापन आ आएगा। इसके अलावा पैदावार भी बढ़ जाएगी। इससे बड़े शहरों में खासी डिमांड शुरू हो जाएगी।

खाद की मांग बढ़ी

भाकृस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केके अग्रवाल के अनुसार जिले में दलहन का रकवा भी बहुत बड़ा है। दलहन की फसल जैसे चना, मटर, बटरी एवं मसूर की बोवनी 30 से 40 दिन पूर्व हो चुकी है। बोवनी छिड़काव के समय किसान खाद का इंतजार नहीं कर सकता वह बाजार से मंहगे दाम में खाद खरीदकर तेजी से बोवनी एवं छिड़काव में जुट गया है। डीएपी सहित अन्य खाद की बढ़ी डिमांड को लेकर खाद् माफिया भी तहसील, ब्लाक और पंचायत स्तर पर सक्रिय हैं। शहपुरा बरगी, सिहोरा, मझौली, पाटन, पनागर, बरेला एवं मझगवां क्षेत्र में डीएपी की खासी मांग बनी है।

जिले में हुई बारिश से दलहनी फसलों को बहुत फायदा है। जिन किसानों ने मटर की बोनी देर से की है, उन्हें अच्छी पैदावार मिलेगी। साथ ही गेहूं की अच्छी पैदावार होगी। डॉ. ब्रजेश अरजरिया, कृषि सलाहकार