चीन में एआई तकनीक से दोस्त का चेहरा रख खाते से निकाले 5 करोड़
बीजिंग। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए ठगी का एक मामला चीन में आया है। यहां के उत्तरी चीन में एक व्यक्ति ने डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दे दिया। डीपफेक यानी फेक डिजिटल तस्वीरें और वीडियो, जो दिखने में बिल्कुल असली लगते हैं। इसके जरिए गलत सूचना फैलाई जा सकती है। ठग ने डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर दोस्त से अपने खाते में करोड़ों रुपए ट्रांसफर करा लिए। स्कैमर ने एआई- पॉवर्ड फेस-स्वैपिंग तकनीक के जरिए यह फ्रॉड किया। पुलिस ने बताया जालसाज ने वीडियो कॉल पर पीड़ित के दोस्त का रूप धारण किया और फिर उसे 4.3 मिलियन युआन (लगभग 5 करोड़ रुपए) ट्रांसफर करने को कहा। पीड़ित ने बताया कि उसे लगा कि उसके दोस्त को पैसे की सख्त जरूरत है, इसलिए उसने रकम ट्रांसफर कर दी। पीड़ित को इस बात का एहसास तब हुआ जब उसके दोस्त ने ऐसी किसी बात से इंकार कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी की ज्यादातर राशि बरामद कर ली है।