संजू के शतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीती
पार्ल। संजू सैमसन के पहले एक दिवसीय शतक और अर्शदीप सिंह के चार विकेट की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को निर्णायक तीसरे मैच में 78 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 296 रन बनाए, जिसमें सैमसन ने 114 गेंद में 108 रन की पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंद में 52 रन बनाये जो उनका पहला वनडे अर्धशतक है। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 116 रन जोड़े। जवाब में मेजबान टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर आउट हो गई। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने नौ ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। भारत ने 2018 के बाद दूसरी बार यहां वनडे सीरीज जीती है। दक्षिण अफ्रीका के लिये सलामी बल्लेबाज टोनी डि जोर्जी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। जोर्जी ने 87 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। उन्हें अर्शदीप ने पगबाधा आउट किया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (19) नौवे ओवर में अर्शदीप की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच दे बैठे। कप्तान एडेन मार्कराम (36) और हेनरिच क्लासेन (21) के अलावा कोई और बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सका। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने तीन विकेट 101 रन पर गंवा दिए थे। सैमसन और वर्मा ने हालांकि हालात के अनुरूप खेलते हुए भारत को संकट से निकाला। दोनों ने कोई जोखिम भरा शॉट नहीं खेलकर संयम के साथ रन बनाए। आम तौर पर बड़े शॉट खेलने वाले सैमसन ने शुरुआत में अपार संयम का प्रदर्शन करते हुए एक और दो रन लेकर रनगति को आगे बढ़ाया ।