हर परिवार के एक सदस्य को देंगे रोजगार, हर खेत को पानी: सीएम

खरगोन में नवग्रह व देवी अहिल्या लोक का निर्माण किया जाएगा

हर परिवार के एक सदस्य को देंगे रोजगार, हर खेत को पानी: सीएम

आलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आलीराजपुर में कहा कि जितनी कठिनाई आपकी जिंदगी में होगी सब दूर करूंगा। हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा, ताकि पलायन न करना पड़े। चाहे स्व-सहायता समूहों के माध्यम से, उद्यम क्रांति योजना या सरकारी नौकरियों के माध्यम से हो हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आलीराजपुर में कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा। जिले के सभी गांवों और खेतों में सिंचाई का पानी पहुँचाया जाएगा। अलीराजपुर में बायपास रोड बनाया जाएगा।

आलीराजपुर को दी सौगातें: 

  • 905.46 करोड़ की माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना। 
  • बायपास रोड बनाया जाएगा। 
  • कृषि कॉलेज खोला जाएगा। 
  • बिजली का सब स्टेशन भी बनवाया जाएगा।

खरगोन को 3,673 करोड़ रुपए की सौगात

मुख्यमंत्री ने खरगोन में नवग्रह मेला मैदान पर आयोजित सभा में करीब 3,673 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। इसमें मुख्य रूप से नवग्रह लोक, देवी अहिल्या लोक व मेडिकल कॉलेज की सौगात शामिल हैं। सीएम ने कहा कि मुझे पद का लालच नहीं है। जनता की जिंदगी बदलने में कोई कमी न आए, इसके लिए जनता को भाजपा, मामा तथा पीएम पर विश्वास जताना होगा।

झिरन्या सिंचाई योजना का भूमिपूजन 

  • 1386 करोड़ रुपए की झिरन्या उद्वहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन किया। 
  • 515 करोड़ की बिस्टान उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण किया।
  • शहर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। 
  • खरगोन में हॉकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ भी बनाया जाएगा।

हंडिया का नाम होगा अब नाभिपट्टनम्, बनाई जाएगी नगर परिषद :

मुख्यमंत्री ने हरदा में कहा कि आज हरदा जिले की धरती पर इतिहास रचा जा रहा है। मोरंड- गंजाल सिंचाई परियोजना और वीर शहीद इलाप सिंह उद्वहन सिंचाई परियोजना से अब हरदा जिले का कोई भी गांव असिंचित नहीं रहेगा। हरदा शत प्रतिशत सिंचित होगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हंडिया का नाम अब नाभिपट्टनम् होगा और हंडिया को नगर परिषद बनाया जाएगा। बिजली की बेहतर व्यवस्था के लिए सर्वे कर सब स्टेशन स्थापित होगा। खिरकिया का भी विकास होगा। किसानों के हित में मध्यप्रदेश सरकार निरंतर विकास के कार्य कर रही है।

हरदा : 4559 करोड़ रुपए के शिलान्यास और लोकार्पण 

  • 3517 करोड़ की मोरंड-गंजाल संयुक्त सिंचाई परियोजना। 
  • 720 करोड़ लागत की शहीद इलाप सिंह परियोजना का शिलान्यास। 
  • 5 करोड़ की लागत से हरदा के नए वार्डों का विकास भी किया जाएगा।