बिहार में भाजपा आई तो दंगाइयों को उल्टा लटका देंगे : अमित शाह
हिसुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अराजकता और दमन का माहौल व्याप्त होने का आरोप लगाने के साथ ही कहा कि 2024 में भाजपा के सत्ता में आते ही सभी दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा। शाह ने नवादा जिले के हिसुवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहारशरीफ और सासाराम में सांप्रदायिक तनाव के लिए पूरी तरह राज्य की नीतीश कुमार नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दोनों शहरों में आग लगी है और वह सासाराम में हिंसा की वजह से वहां नहीं जा पाए। शाह ने सासाराम की स्थिति के बारे में कहा कि वहां पर लोग मारे जा रहे हैं और गोलियां चल रही हैं। प्रशासन का कहना है कि सासाराम और बिहारशरीफ में दंगों में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। भाजपा ने सासाराम में धारा 144 लगाने को शाह की यात्रा को रद्द करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जो सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर एक समारोह में शामिल होने वाले थे।
ललन और नीतीश कुमार के लिए भाजपा का दरवाजा बंद
नीतीश कुमार के दोबारा एनडीए में शामिल होने के मुद्दे पर अमित शाह ने मंच से ही साफ इनकार कर दिया। नीतीश पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, बिहार की सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है। भ्रष्टाचार का बी,अराजकता का ए और दमन का डी इन तीनों से मिलकर ये सरकार बनी है और इसे उखाड़कर फेंक देना है। शाह ने कहा मौजूदा बिहार सरकार के सहयोगी दलों के विधायक ही हर रोज नीतीश का विरोध कर रहे हैं। इनके आधे सांसद भाजपा के दरवाजे खटखटा रहे हैं। अगर किसी को संशय हो कि चुनाव के बाद नीतीश बाबू को भाजपा फिर से एनडीए में लेगी, तो मैं बिहार की जनता को स्पष्ट कह देना चाहता हूं और ललन सिंह को भी स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि आपके लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।