डुमना नेचर में मगर, हिरन, बारहसिंघा जैसे वन्य जीवों के हुए दीदार
जबलपुर। शहर में नए साल का स्वागत उत्साह के स ाथ हुआ। हालाकि अवकाश न होने के चलते बहुतेरे लोग भले ही छुट्टी नहीं मना पाए मगर जो मना सकते थे वे अपने परिवारों के साथ शहर के पिकनिक स्पॉट पहुंचे और भरपूर इंज्वाय किया। बरगी डेम,भेड़ाघाट,ग्वारीघाट, डुमना नेचर पार्क,भंवरताल,टैगोर गार्डन, शैलपर्ण उद्यान से लेकर सभी प्रमुख मंदिरों कचनार सिटी,त्रिपुर सुंदरी तेवर आदि भारी भीड़ देखी गई।
नए साल का जश्न मनाने में एक बड़ा रोड़ा पेट्रोल की अनुपलब्धता भी रही,जिसके चलते काफी लोग बाहर नहीं पहुंच पाए,बीतेसाल की अंतिम शाम से ही पेट्रोलपंपों में ताले लटक गए वहीं नए साल की सुबह तड़के से ही लोग पेट्रोल पंपों पर पहुंच गए जिन पंपों में स्टॉक बाकी था वे कहीं 1 तो कहीं 2 लीटर पेट्रोल ही देते रहे और जैसे ही स्टॉक खत्म हुआ फिर ताले लटक गए। हालाकि दोपहर बाद से पंपों में पेट्रोल पहुंचा और लोगों को मिलना चालू हो गया मगर तब तक उनका घूमने का या कहीं जाने का प्रोग्राम टल चुका था।
भेड़ाघाट धुआंधार
संगमरमरी वादियों का नजारा देखने बड़ीसंख्या में लोग भेड़ाघाट पहुंचे। यहां धुआंधार, बंदरकूदनी, पंचवटी, सरस्वतीघाट, चौंसठ योगिनी मंदिर में भारी भीड़ रही। वाहनों की अधिकता के चलते कई जगह अव्यवस्था भी बनी। स्थानीय पुलिस बल को खासी मशक्कत करनी पड़ी। लोग खतरा उठाकर सेल्फी लेते देखे गए। यहां के स्थानीय दुकानदार और मूर्तियां का संगमरमर की अन्य कलाकृतियां बेचने वाले खुश नजर आए।
कई जगह लगा जाम
चाहे बरगी डेम हो या कचनार सिटी या भेड़ाघाट मार्ग या तेवर में त्रिपुर सुंदरी मंदिर सभी जगह बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहन समस्या बने। बेतरतीब पार्किंग भी जाम का वजह बनी। इससे लोगों को अनावश्यक रूप से ज्यादा समय लगा।
डुमना नेचर पार्क
प्रकृति के अनुपम सौंदर्य से युक्त डुमना नेचर पार्क में पहुंचे पर्यटकों को मगर से लेकर बारासिंघा,हिरन और अन्य वन्य पशुओं के दीदार हुए जिसे देखकर वे रोमांचित दिखे। यहां पर बच्चों के लिए मनोरंजन के पर्याप्त साधन हैं,बच्चों की टॉय ट्रेन भी आकर्षण का केन्द्र है,हाल ही में यहां पुरानी मेट्रो बस को भी रखा गया है जिसे बच्चों के लिए खेलने के लिए तैयार किया गया है। सुबह से लेकर शाम तक यहां पर लोगों की परिवार के साथ आवाजाही बनी रही।
धर्म स्थलों पर पहुंचे लोग
नर्मदा तट ग्वारीघाट,तिलवारा घाट सहित कचनार सिटी,त्रिपुर सुंदरी तेवर,बरेला शारदा मंदिर और शहर के सभी मुख्य मंदिरों में नए साल का स्वागत पूजन अर्चन के साथ लोगों ने भक्तिभाव से किया। नए साल में संकल्प लिए गए और बीते साल हुई गल्तियों पर क्षमायाचना भी की गई।