कौन बनेगा दक्षिण का चैम्पियन, प्रतियोगिता में पूछे जाएंगे पांच सवाल

कौन बनेगा दक्षिण का चैम्पियन, प्रतियोगिता में पूछे जाएंगे पांच सवाल

ग्वालियर। कौन बनेगा करोड़पति जैसी थीम पर ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक ने कौन बनेगा दक्षिण का चैम्पियन (केबीडीसी) दक्षिण का-एप में प्रतियोगिता में खेलने वालों को लॉगिन कर 5 मार्च को सभी लोग मिलकर इस खेल में हिस्सा लेंगे और आकर्षक पुरस्कार भी जीतेंगे। प्रथम पुरस्कार विजेता प्रतिभागी को बाइक इनाम में दी जाएगी। इसके अलावा 20 अन्य पुरस्कार भी रहेंगे।

विधानसभा चुनाव के आठ माह पहले ही ग्वालियर दक्षिण में इस तरह के खेल को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। एप के जरिए एक साथ करीब डेढ़ हजार प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। 5 मार्च को होने वाली इस प्रतियोगिता का परिणाम उसी रोज मिल जाएगा। प्रतियोगिता में दक्षिण विधानसभा से जुड़े ही पांच सवाल पूछे जाएंगे और एक सवाल का जवाब 30 मिनट में देना होगा। अगर कोई प्रतिभागी 3 मिनट में ही जवाब देता है तो उससे अगला सवाल 27 मिनट बाद ही पूछा जाएगा। सभी पांच सवाल ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से जुड़े क्षेत्र से संबंधित होंगे।

इस तरह खुलेगी लिंक

विधायक ने इस लिंक की अपने समर्थकों को एप्लीकेशन दे रखी है। इनके द्वारा जब ग्वालियर दक्षिण के मतदाता लिंक होना चाहेंगे तो उन्हें एप्लीकेशन लिंक होने से पहले ओटीपी आएगा और उसके बाद लिंक पर क्लिक करते ही वह खुल जाएगी और आपका रजिस्टेÑेशन हो जाएगा। सावधानी के लिए यह लिंक कुछ खास लोगों के पास है।

हर 15 दिन बाद होगी ऐसी प्रतियोगिता

ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक ने बताया कि हर 15 दिन बाद इस तरह की प्रतियोगिता हुआ करेगी। हर प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं को बदल-बदल कर पुरस्कार दिए जाएंगे। इस बार 5 मार्च को पहला पुरस्कार बाइक रहेगी, इसके अलावा स्मार्ट टीवी, एंड्रायड मोबाइल, घड़ियां जैसे अन्य पुरस्कार भी रहेंगे। पाठक का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्वालियर दक्षिण के बारे में जानकारी मिलेगी।

कौन बनेगा दक्षिण का चैम्पियन जैसी मोबाइल पर खेली जाने वाली प्रतियोगिता में सिर्फ ग्वालियर दक्षिण के ही प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। दक्षिण से जुड़े सवाल ही पूछे जाएंगे। प्रवीण पाठक, विधायक, ग्वालियर दक्षिण