पैसे मांगे तो दुकानदार पर उड़ेल दिया खौलता तेल

पैसे मांगे तो दुकानदार पर उड़ेल दिया खौलता तेल

इंदौर। विजय थाना क्षेत्र स्थित मेघदूत चौपाटी पर फास्ट फूड का स्टॉल लगाकर गुजर-बसर करने वाले मुकेश पुत्र राकेश जैन के साथ स्थानीय बदमशों ने बेहद खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। बुरी तरह झुलसे मुकेश पर आरोपियों ने खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया। वारदात के समय मौके पर चौपाटी के अन्य पथ-विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि आसपास के क्षेत्रों के बदमाश यहां सक्रिय रहते हैं। अवैध वसूली के लिए दबाव बनाते हैं, धमकाते हैं, खाने-पीने का सामान ले जाते हैं और रंगबाजी करते हैं।

इसी तरह वारदात की वजह महज इतनी थी कि आरोपियों द्वारा लिए गए चाइनीज फूड का भुगतना मुकेश ने मांग लिया था। बस इसी वजह से खौखलाए आरोपियों ने पहले मारपीट की... और इसी बीच एक बदमाश ने स्टॉल पर लगी भट्टी पर चढ़े खौलते हुए तेल का बर्तन उठाया और मुकेश पर उड़ेल दिया। मुकेश फिलहाल अस्पताल जीवन की जंग लड़ रहा है। वारदात में डॉक्टर कॉलोनी के ऋषभ दूध उर्फ ऋषभ जोशी, ऋषभ के साथी नमन ठाकुर और राहुल बारीक नामक युवकों के नाम सामने आए हैं।

पुलिस को है पूरी जानकारी...

''चौपाटी पर विजयनगर, हीरानगर, परदेशीपुरा क्षेत्र के बदमाश वसूली करते हैं। विजयनगर थाना के पुलिसकर्मी अक्सर आते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं करते। पुलिस वालों को भी सक्रिय बदमाशों की पूरी जानकारी है। '' - संदीप, फूड स्टॉल संचालक

विधिसम्मत की जाएगी कार्रवाई

''मेघदूत चौपाटी पर एक फूड स्टॉल संचालक पर गर्म तेल उड़ेलने की वारदात संज्ञान में आई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। एक आरोपी को हिरासत में लिया। मामले में सामने आई सभी जानकारियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। '' - अभिषेक आनंद, डीसीपी, जोन-2