‘पीपुल्स समाचार’ ने जिम्मेदारों को कॉल कर किया सवाल तो सट्टे के अड्डे पर डाली रेड, तीन सटोरिए पकड़े

‘पीपुल्स समाचार’ ने जिम्मेदारों को कॉल कर किया सवाल तो सट्टे के अड्डे पर डाली रेड, तीन सटोरिए पकड़े

ग्वालियर। पीपुल्स समाचार ने पुलिस के जिम्मेदारों से सट्टे के लिए बदनाम गड्ढा वाले मोहल्ले में खुलेआम सट्टा लगाने पर बीते रोज सवाल किया तो रात को ही कम्पू पुलिस मौके पर पहुंची। वहां से तीन सटोरियों को पकड़ा। सटोरियों ने सरगना रानी बाथम का नाम लिया है। रानी के गिरफ्त में आने के बाद खुलासा होगा कि आखिर किस के वरदहस्त से ये गोरखधंधा खुलेआम चल रहा था। रानी ने पूर्व में पुलिस पर हमला भी किया था। वहीं एसपी ने टीआई से इसका जवाब मांगा है और कैबिनेट मंत्री ने भी भोपाल स्तर पर नाराजगी जाहिर की है।

कंपू थाना और ट्रैफिक पुलिस के चेकपोस्ट के 50 मीटर दूरी पर गड्ढा वाले मोहल्ले में खुलेआम सटोरिए सट्टा लगवा रहे हैं। इसका भंडाफोड़ पीपुल्स समाचार ने शुक्रवार के अंक में किया था। इस मामले में जिम्मेदार एसआई रूद्र पाठक, प्रधान आरक्षक रामनिवास, आरक्षक शिव सिंह और सुनील मौके पर पहुंचे तो दो युवक सट्टा लगवाते नजर आए। पुलिस ने सटोरियों को पर्ची और नगदी के साथ पकड़ा।

जो बताए वो ही मौके पर पकड़े

पीपुल्स समाचार ने अपनी खबर में दो सटोरियों के नाम प्रकाशित किए थे। वही मौके पर पकड़े गए, सटोरियों ने अपने नाम गोपाल जायसवाल पुत्र श्रीलाल जायसवाल निवासी गड्ढे वाला मोहल्ला, दूसरे साथी ने अपना नाम संजय उर्फ चेता सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी बापू दण्डी की गोठ, करतार होटल के पास तथा तीसरे ने मुकेश खटीक बताया।

जिनसे पुलिस पिटी फिर उन्हीं से शुरु कराया काम

पकड़े गए सटोरियों के बारे में पता चला है कि वह काफी खतरनाक है और पूर्व में पुलिस पर हमला चुके हैं। सूत्रों की मानें तो इस पूरे काम में एक अफसर की भूमिक संदिग्ध है। इसी के इशारे पर स्क्वॉड के जवानों ने पूरी बिसात बिछाई है।

कंपू थाना क्षेत्र में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे भी इनके अवैध कारोबार को नष्ट करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। धर्मवीर सिंह, एसपी ग्वालियर