गली में जेसीबी नहीं पहुंची तो हथौड़ों से तोड़ा दुष्कर्मी का घर

गली में जेसीबी नहीं पहुंची तो हथौड़ों से तोड़ा दुष्कर्मी का घर

सतना। दो दिन पहले पांच साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी का घर शुक्रवार को तोड़ दिया गया। गृह मंत्री के बयान के बाद आरोपी के घर को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। जिला प्रशासन ने शुक्रवार की सुबह आरोपी राकेश सोंधिया (35) निवासी जीवन ज्योति कॉलोनी का घर गिराने का निर्णय लिया। लेकिन, संकरी गलियों की वजह से जेसीबी मशीन अंदर तक नहीं पहुंच सकी। तब ड्रिल मशीन, हथौड़ों और सब्बल आदि से आरोपी के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। कलेक्टर अनुराग वर्मा का कहना है कि नगर निगम आयुक्त से आरोपी के घर की जानकारी मंगाई थी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि पीड़िता अपनी दादी के साथ रहती है। दोनों भीख मांग कर अपना गुजारा करती हैं। 16 अगस्त को आरोपी शाम करीब 5:30 बजे बच्ची को टॉफी दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया था। कुछ देर बाद वह बच्ची को लहूलुहान हालत में लाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पहले किया था साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म

मासूम से दुष्कर्म के आरोपी राकेश को गुरुवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि वह आदतन अपराधी है और पहले भी गंभीर अपराध कर चुका है। वर्ष 2012 में आरोपी राकेश ने टिकुरिया टोला क्षेत्र में साढ़े 4 वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म किया था। अदालत ने उसे 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी। सजा काट कर निकलने के बाद उसने दोबारा वैसी ही घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ जुआ, मारपीट के भी लगभग 9 मामले दर्ज हैं।