जो भी कार्रवाई हो वह निष्पक्ष होनी चाहिए, गुंडे, बदमाशों में पुलिस का बना रहे खौफ

जो भी कार्रवाई हो वह निष्पक्ष होनी चाहिए, गुंडे, बदमाशों में पुलिस का बना रहे खौफ

जबलपुर। जो भी कार्रवाई हो वह निष्पक्ष रहे। कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए कि आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करें और बदमाशों में पुलिस का खौफ बने। इसके अलावा जो भी लंबित गंभीर अपराध है उन सभी पर आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। शुक्रवार को एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी सीएसपी और टीआई को निर्देश दिए। बैठक एएसपी शहर सोनाक्षी सक्सेना, एएसपी क्राइम समर वर्मा, एएसपी प्रदीप कुमार शेंडे, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी ग्रामीण सोनाली दुबे की उपस्थिति में ली गई।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बैठक में सबसे पहले थानों में लंबित गंभीर अपराध-हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आदि के 1-1 अपराध की समीक्षा की एवं थाना प्रभारियों से उन प्रकरण के लंबित होने का कारण जाना तथा निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चिन्हित गंभीर अपराध में हर हाल में आरोपी को उसके किए की सजा मिलनी चाहिए, इसके लिए विवेचना में किसी भी प्रकार की कोई ,त्रुटि न हो इसका ध्यान रखें। एफआईआर से लेकर, गिरμतारी, चालान ही मुख्य कार्रवाई नहीं है, प्रकरण के विचारण के दौरान फालोअप करते हुए अपराधी को सजा दिलाएं। चालानी कार्रवाई के दौरान आरोपी की पहचान के लिए उसका वोटर आईडी/ ड्राईविंग लाइसेंस/ पैनकार्ड आवयश्क रुप से लगाया जाए। पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरुद्ध लंबित विभागीय जांच के प्रकरणों में भी समय-सीमा निर्धारित कर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

नोटिस, वारंट की तामीली के लिए टीम बनाकर कराएं कार्रवाई

उच्च न्यायालय से प्राप्त नोटिस/ समंस/ वारंट की तामीली के लिए टीम बनाकर समय पर तामीली कराएं। सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण एवं उनके निदान के लिए किए जाने वाले सुधारात्मक उपाय के संबंध में संबंधित रोड एजेंसियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर संबंधित रोड एजेंसीज, संबंधित थाना प्रभारी, यातायात पुलिस अधिकारी ब्लैक स्पॉट एवं थाना के अन्य दुर्घटना वाले स्थानों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए हो रही सडक दुर्घटनाओं के कारण का पता कर उनके निदान के लिए चिन्हित किए गए। थाने में कोई पीडित अपने आपको असहाय समझ कर आता है, उसकी अपेक्षा होती है कि जो भी कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई बनती है की जाए, आपका भी दायित्व बनाता है कि उसे सौहाद्रपूर्ण माहौल दें तथा पीडित की समस्या को ध्यान से शाीलीनता पूर्वक सुनें और तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई करें।

गुम नाबालिगों की जल्द करें तलाश

एसपी श्री सिंह ने बताया कि लंबित अपहरण के प्रकरण में नाबालिग की हर संभव प्रयास कर दस्तयाबी के लिए निर्देशित करते हुए घटित हुए संपत्ति संबंधी अपराधों में चोरी गई संपत्ति की बरामदगी के हर सम्भव प्रयास करें, इसके लिए पूर्व में पकड़े गए एवं जेल से रिहा हुए संपत्ति संबंधी अपराधियों से पूछताछ करते हुए उनकी गुजर बसर की जांच करें। ऐसे आरोपी जो लंबे समय से फरार है, उनकी सम्पत्ति कुर्क के लिए उनके विरूद्ध नियमानुसार 82, 83 जाफौ के तहत कार्रवाई की जाए, साथ ही सहयोगी एवं आश्रय देने वाले के विरुद्ध 212, 216 के तहत भी कार्रवाई की जाए।