ये कैसी इंजीनियरिंग: बेतरतीब कामों से जनता हुई हलाकान

ये कैसी इंजीनियरिंग: बेतरतीब कामों से जनता हुई हलाकान

जबलपुर। नगर निगम के इंजीनियरों की बुद्धि पता नहीं कहां चली गई है,बेतरतीब और आम जनता को परेशान करने वाले काम कर वे जनता को तो हलाकान कर ही रहे हैं साथ ही उसकी गाढ़े पसीने की कमाई जो कि वे टैक्स के रूप में अदा करते हैं का दुरुपयोग कर रहे हैं। एयर क् वालिटी इंडैक्स सुधार के नाम पर केन्द्र सरकार ने नगर निगम को एक अरब से अधिक रुपए दिए हैं। इस राशि से शहर को धूलमुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रयास भी ऐसा कि लोग हैरत में हैं।

जिन जगहों पर बाकायदा पहले से ही टाइल्स लगे हुए हैं उनके ऊपर ही टाइल्स लगाए जा रहे हैं। यह नजारा कई जगह देखा जा सकता है। चित्र में देख सकते हैं कि ऐन नगर निगम मुख्यालय के सामने सिविक सेंटर पे्रस कॉम्प्लेक्स के सामने टाइल्स के ऊपर टाइल्स लगाए जा रहे हैं। ऐसा भी नहीं कि यह काम फटाफट कर दिया जाए, यहां पर टाइल्स का ढेर लगाकर और चंद टाइल्स लगाकर बाकी काम छोड़ दिया गया है जो कि करीब 10 दिन से यथास्थिति में है।

गौतम मढ़िया मोड़ पर बीचोंबीच खोदी सड़क

गुलौआ से गौतम मढ़िया तक सड़क का एक हिस्सा लंबे समय से बनने की राह देख रहा था जो कि अब बनाई जा रही है। इसके लिए गौतम मढ़िया-गढ़ा मोड़ पर हμते भर पहले बीचोंबीच ड्रिल मशीन और जेसीबी की सहायता से रोड खोद दी गई जिसके कारण आवाजाही में लोगों को दिक्कत हुई। सोमवार को दोपहर में यहां के भारी -भरकम खोदे गए सड़क के हिस्सों को उठा तो लिया गया है मगर रोड निर्माण का काम अभी भी नहीं हो रहा है जिससे वाहन चालक बेहद मुश्किलें उठाकर यहां से निकल रहे हैं।