वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में भारत को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में भारत को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

बारबाडोस। वेस्ट इंडीज ने गुडाकेश मोती (36/3) और रोमारियो शेफर्ड (37/3) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान शाई होप (63 नाबाद) के धैर्यवान अर्द्धशतक के दम पर दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुभव के बिना मुकाबले में उतरी भारतीय टीम शनिवार को 40.5 ओवर में 181 रन पर आॅलआउट हो गई। वेस्ट इंडीज ने 182 रन का लक्ष्य 36.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। अर्धशतक बनाने वाले होप के साथ कीसी कार्टी भी 48 रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज के चार विकेट 91 रन पर गिरने के बाद होप और कार्टी ने पांचवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। कार्टी ने 37वें ओवर में दो चौके लगाकर अपनी टीम के विजयी रन बनाए। विंडीज ने टॉस जीतकर युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।