मौत का कुआं: काम जारी है की सूचना वाला बोर्ड पानी भरने पर डूब जाता है
जबलपुर। महाराणा प्रताप वार्ड में शांतिनगर कॉलोनी रोड पर बने गड्ढे को मौत का कुआं कहा जाता है। वैसे तो शहर के कई हिस्सों में सीवर लाइन का काम लोगों को तकलीफ दे रहा है मगर महाराणा प्रताप वार्ड में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासी करीब साल भर से यहां पर अधूरे काम से बेहद परेशानी में हैं। हालाकि स्थानीय पार्षद जीतू कटारे लगातार इस समस्या पर आवाज उठाते आए हैं मगर जिम्मेदारों की बेरुखी के चलते मामला ढाक के तीन पात पर अटका हुआ है।
पार्षद बताते हैं कि शांतिनगर कॉलोनी एलएनटी नाले के बाजू में चेंबर बनाने के लिए खुदाई करने 30 फीट चौड़ा और 20 फीट गहरा गड्ढा किया गया था जो कि अभी भी बना है। इसे मौत का कुआं भी कहा जा सकता है। यहां से स्कूली बच्चे सहित स्थानीय जन आवाजाही करते हैं। भूकंप कॉलोनी पानी की टंकी के पास कई बार सीवर की खुदाई की जा चुकी है। खुदाई भी ऐसी कि घरों के नींव के कालम तक दिखने लगें। स्थानीय जनों का घर से निकलना ही दूभर हो गया था। खुदाई में पेयजल की पाइप लाइन तक फोड़ दी गई थी।
कुतर्क:हमने नहीं दूसरी कंपनी ने किया है काम
सीवर लाइन की खुदाई करके अच्छी खासी बनी हुई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं। यहां बार बार वेलगाम खुदाई से आमजन परेशान हो रहे हैं। कई स्थानों पर पानी की लाइन फोड़ दी जाती है एवं कई चेम्बरों के ढक्कन गायब हैं और तो और वापस सड़क बनाने को कहो तो बोला जाता है यह कार्य हमने नही दूसरी कम्पनी ने किया है। कान्ट्रेक्टर संजय सिंह से सिर्फ बात हो पाती है सुनील सिंह जो कि ठेकेदार है उसको आज तक किसी ने नही देखा और ठेकेदार ने भी पेटी कांट्रेक्टरों को काम सौंप दिया है जिनको अनुभव का बहुत अभाव है।
सीवर लाइन डालकर जस का तस छोड़ दिया
सीवर लाइन डालने के बाद उन गड्ढों को उसी हाल में छोड़ दिया गया है इसके बाद शहर में हुई तेज बारिश के कारण इन गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने के बाद यह गहरे गड्ढे दिखाई नहीं दे पा रहे हैं इसकी वजह से इन मार्गों से गुजरने वाले राहगीर इन गड्ढों में फंसकर चोटिल हो रहे हैं। महाराणा प्रताप वार्ड में सीवर लाइन का कार्य पिछले कई वर्षो से लगातार चल रहा है और जिसकी वजह से वार्ड की समूची सड़कों पर सीवर के गड्ढे आसानी से दिखाई दे रहे हैं कुछ सड़कों को बनाया जा चुका है।
एक माह पहले बनी सड़क खोद दी
ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों पहले लाल बिल्डिंग सड़क को बने एक माह भी नहीं हुआ था और सीवर लाइन का कार्य करने के लिए इस मार्ग को पूरी तरह से खोद दिया गया इसके बाद पार्षद के विरोध करने के बाद इस मार्ग को जल्द से जल्द अस्थायी बनाया गया था जिससे इस मार्ग पर यातायात बहाल हो पाया था।
महाराणा प्रताप वार्ड में संबंधित सीवर लाइन का काम होने के बाद खोदी गई सड़कों को पक्का बनाने के लिए संबंधित ठेकेदार को आदेश जारी कर दिए गए हैं,कई सड़कों को दुरुस्त कर दिया गया है बाकी बची सड़कों व संबंधित गड्ढे को जल्द भरवा दिया जाएगा। कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, प्रभारी सीवर लाइन, ननि
वार्ड में अन्य जगहों पर भी सीवर लाइन का कार्य पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है और समूचे वार्ड में लाइन की खुदाई जी का जंजाल बनी हुई है जब कांट्रेक्ट में है कि जैसी सड़क होगी वैसे ही करकर दी जाएगी तो क्रंकीट की सड़क खोदकर मिट्टी की कच्ची सड़क क्यों दी जाती है। जीतू कटारे, पार्षद, महाराणाप्रताप वार्ड