गरीबों का कल्याण हमारा लक्ष्य: गुर्जर
ग्वालियर। शुक्रवार को वार्ड 66 के ग्राम बड़ोरी में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में 55 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कामकाजी महिला कार्ड 19, मजदूरी कार्ड 14, समग्र आईडी 09, खाद्यान पात्रता पर्ची 06, पी एम किसान सम्मान निधि 03, पेंशन 04 कुल 55 समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 35 समस्याओं का समाधान मौके पर हुआ और बाकी 20 समस्याओं का शीघ्र अति शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर वार्ड 66 की पार्षद ऊषा गिर्राज गुर्जर ने कहा कि गरीब, किसानों, दलित, मजदूर का कल्याण ही हमारा लक्ष्य है। आपके हर सुख दु:ख की घड़ी में मेरा परिवार आपके साथ है, आप सभी वार्डवासी अपनी समस्या हमें बताएं, आपकी समस्याओं का समाधान कराना हमारा दायित्व है। वार्ड की सभी बहनों को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल सके इसलिए आप सभी अपने कागज तैयार रखें। निगम अधिकारी-कर्मचारी आपके पास आपके फार्म लेने आएंंगे, जिससे सभी को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल सके।
जन सुनवाई के बाद ऊषा गिर्राज सिंह गुर्जर व गिर्राज सिंह गुर्जर शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ौरी पहुंचे जहां बच्चों ने भोजन की गुणवत्ता की शिकायत करते हुए कहा सिर्फ मंगलवार को खाने लायक खाना आता है बाकी दिन तो बहुत खराब खाना आता है, जिसमें से बदबू आती है। जनसुनवाई में भाजपा जिला मंत्री गिर्राज सिंह गुर्जर सहित नगर निगम, विद्युत विभाग, राजस्व अमला, पीएचई विभाग सहित विभिन्न अधिकारी- कर्मचारी उपस्थिति थे।