हम जितना प्रकृति को दे सकें, उतना ही करें संसाधनों का उपयोग: शिवराज
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण- 2023 में इंदौर को मिला 1.10 करोड़ रु. का प्रथम पुरस्कार
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पयार्वरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने गुरुवार को भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस 2023 के राष्ट्रीय कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किए। यह पहला अवसर है, जब अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली से बाहर किसी अन्य राज्य में हुआ है। सर्वेक्षण में इंदौर को 1.10 करोड़ रु. का प्रथम पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, हम प्रकृति से उतनी मात्रा में ही संसाधन लें, जिसकी भरपाई की जा सके। पीएम मोदी ने मिशन लाइफ के जो मंत्र दिए हैं, उनको हमने साकार रूप से धरती पर नहीं उतारा तो आने वाले समय में धरती अगली पीढ़ियों के रहने लायक नहीं रहेगी। पीएम की मंशा के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश में व्यक्तिगत, शासकीय व सामुदायिक स्तर पर कार्य हो रहा है।
10 लाख से अधिक आबादी में इंदौर शहर प्रथम
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में देश के 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में अव्वल रहने पर इंदौर को 1.10 करोड़ रुपए का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। भोपाल को 5वां, जबलपुर को 13वां व ग्वालियर को 41वां स्थान मिला। 3 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में सागर को 10वां और 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास को 6वां स्थान मिला।
स्वच्छ वायु सुनिश्चित करने सरकार प्रतिबद्ध: भूपेंद्र यादव
केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा, 15 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री ने देश की जनता को स्वच्छ वायु सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। उन्होंने 100 से अधिक शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य और योजना की घोषणा की थी। इसलिए राष्ट्रीय स्तर की रणनीति के रूप में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) को लागू किया गया।
डेढ़ करोड़ से लेकर 12.50 लाख रु. तक के पुरस्कार
इधर राष्ट्रीय कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में आगरा को एक करोड़ रुपए का द्वितीय और ठाणे (महाराष्ट्र) को 50 लाख रुपए का तृतीय और तीन से दस लाख आबादी की श्रेणी में अमरावती को 75 लाख रुपए का प्रथम, मुरादाबाद को 50 लाख रुपए का द्वितीय, गुंटूर को 25 लाख रुपए का तृतीय तथा तीन लाख से कम आबादी की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश के परवानू को 37.50 लाख का प्रथम और काला अंब को 25 लाख रुपए का द्वितीय तथा उड़ीसा के अंगुल को 12.50 लाख रुपए का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में शहरों द्वारा वायु प्रदूषण कम करने के श्रेष्ठतम प्रयासों पर केंद्रित पुस्तक ‘सार संग्रह’ का विमोचन हुआ और स्वच्छ वायु कार्यक्रम की सफलता की कहानियों तथा मिशन लाइफ पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।