ब्रिस्टल के एक पब में संडे लंच के लिए चार साल की वेटिंग
यूके के ‘द बैंक टेवर्न’ में तीन लोगों का लंच 2,800 और दो लोगों का 2,300 रुपए में मिलता है
लंदन। लंच की बुकिंग के लिहाज से यूनाइटेड किंगडम के एक पब को दुनिया के सबसे कठिन होटल का दर्जा मिला है। सेंट्रल ब्रिस्टल में स्थित बैंक टेवर्न नाम के पब को दुनियाभर में एक कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद यह स्थान मिला है। बिजनेस पेमेंट प्रोवाइडर, डोजो के द्वारा किए गए रिसर्च के मुताबिक, इस होटल में खाने की टेबल रिजर्व कराने की वेटिंग लिस्ट दुनिया में सबसे लंबी है। यहां संडे के दिन के लिए लंच बुक करने के लिए चार साल तक इंतजार करना पड़ता है।
नॉनवेज फूड सबसे अधिक परोसा जाता है :
द बैंक टेवर्न में नॉनवेज फूड परोसा जाता है। वहीं, डेजर्ट के रूप में स्ट्राबेरी एवं व्हाइट चॉकलेट पावलोवा, लिमोनसेलो टार्ट एवं रसबेरी योगर्ट पना कोटा का विकल्प उपलब्ध होता है। तीन लोगों के भोजन के लिए 2,800 रुपए तथा दो लोगों के लिए 2,300 रुपए देना होता है। होटल की वेबसाइट पर ग्राहकों को संडे के अलावा किसी अन्य दिन लंच का समय लेने की भी सलाह दी जाती है।
टॉप 10 पब, कहां-कितनी लंबी वेटिंग
होटल का नाम शहर/देश वेटिंग पीरियड
द बैंक टेवर्न ब्रिस्टल, यूके 4 साल
डेमन बेरेल न्यूयॉर्क, यूएसए 1 साल
मसालावाला एंड संस न्यूयॉर्क, यूएसए 6 माह
ला मेसिता डी टिएरा डेल μयूगो,
अलमांजा अर्जेंटीना 6 माह
मेसा-1 पुंटा डे मिटा, मैक्सिको 6 माह
डिसफ्रूटर बार्सीलोना, स्पेन 5 माह
द फैट डक ब्रे, यूके 4 माह
नोमा कोपेनहेगेन, डेनमार्क 3 माह
द कोव क्लब लंदन, यूके 3 माह
ब्रे बीरेगुरा, आॅस्ट्रेलिया 2 माह