WPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनी महिला प्रीमियर लीग की विजेता, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को दी आठ विकेट से शिकस्त

WPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनी महिला प्रीमियर लीग की विजेता, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को दी आठ विकेट से शिकस्त

नई दिल्ली।  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) का फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉपी अपने नाम कर ली। रविवार रात RCB ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को आठ विकेट से हरा दिया। DC ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 18.3 ओवर में केवल 113 रन बनाए। इसके बाद RCB ने 19.3 ओवर में महज 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह RCB का पहला खिताब

महिला खिलाड़ियों ने RCB के लिए यह पहला खिताब जीता है। बैंगलोर की पुरुष टीम कभी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, लेकिन महिला टीम WPL के दूसरे सीजन में ही विनर बनी। टारगेट का पीछा करते हुए RCB को सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस साझेदारी को शिखा पांडे ने ब्रेक किया जब उन्होंने डिवाइन को 32 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान मंधाना ने पारी संभाली, लेकिन उन्हें भी मिन्नू मणि ने 31 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जीत की शेष बची औपचारिकता एलिस पैरी और ऋचा घोष ने पूरी कर दी।

शुरूआती झटकों के बाद नहींम उबरी DC

DC और RCB के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में WPL के फाइनल मैच में RCB की तरफ से श्रेयांका पाटिल और मोली न्यूक्स ने शानदार गेंदबाजी की। इन दोनों की बॉलिंग के कारण DC की पारी 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग की सलामी जोड़ी ने शुरुआत तको ठीक दिलाई। दोनों ने आक्रामक खेलते हुए RCB के बॉलर्स पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन आठवां ओवर डालने आईं लेफ्ट आर्म स्पिनर मोली न्यूक्स ने इस ओवर में DC की हालत खराब कर दी।

इन्होंने अपने पहले ओवर में ही शेफाली, कैप्सी और जेमिमा को आउट कर दिल्ली की पारी को पटरी से उतार दिया। इसके बाद श्रेयांका पाटिल ने DC के बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने और रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। एक समय DC की टीम बगैर किसी नुकसान के 64 रन पर थी, जो 19 वें ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। RCB के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 , मोली न्यूक्स ने 3 और आशा ने 2 विकेट लिए। ये सभी 9 विकेट RCB के स्पिनर्स के खाते में आए, जबकि एक प्लेयर राधा यादव रन आउट हुईं।